Overview:
बिग बॉस 17 के पूर्व कंटेस्टेंट और यूट्यूबर गेमर अरुण श्रीकांत माशेट्टी ने पत्नी मलक के साथ दूसरी बेटी एलिना का स्वागत किया है। अरुण ने हालही अस्पताल में बताए गए प्री-डिलीवरी मोमेंट्स का बेहद खूबसूरत वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसे लगातार फैंस का प्यार मिल रहा है।
Arun Mashettey Welcomes Second Daughter: हाल ही में टेलीविजन और सोशल मीडिया की दुनिया से एक खुशखबरी सामने आई है। बिग बॉस 17 के पूर्व कंटेस्टेंट और पॉपुलर यूट्यूबर गेमर अरुण श्रीकांत माशेट्टी और उनकी पत्नी मलक ने दूसरी बार एक बेटी का स्वागत किया है। अरुण माशेट्टी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और फैंस उनके निजी जीवन में हमेशा रुचि रखते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा और हार्टवॉर्मिंग वीडियो शेयर किया है। जिसमें अरुण ने बेटी के जन्म से पहले अस्पताल में बिताए गए खास पलों को कैद किया है। जिसे देखने के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर प्यार लुटा रहे हैं।
अरुण ने फैंस के साथ शेयर किए अस्पताल में बिताए यादगार पल
अरुण माशेट्टी ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस के साथ एक बेहद प्यारा और हार्टवर्मिंग वीडियो साझा किया है। जिसमें बेटी के जन्म से पहले अस्पताल में बताए गए यादगार पलों को दिखाया गया है। आपको बता दें वीडियो की शुरुआत में यूट्यूबर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को अस्पताल में गले लगाते और किस करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें अरुण अक्सर वीडियोज में पत्नी से प्यार जताने में पीछे नहीं हटते हैं।
अरुण के साथ बड़ी बेटी जूरी ने भी जीता इंटरनेट का दिल
वायरल वीडियो में सबसे खास पल तब आता है, जब अरुण और मलक के साथ बड़ी बेटी जूरी भी फ्रेम में आती है। और दोनों को गले लगाती है, जिससे ये पल एक बेहद प्यारा फैमिली मूमेंट बन जाता है। वीडियो में आगे माहौल को थोड़ा लाइट और मजेदार बनाने के लिए अरुण खुद प्रेग्नेंट होने का नाटक करते हैं, जिससे पूरे परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
आपको बता दें, वीडियो से पता चलता है कि मलक को दोपहर 2.15 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया और कुछ घंटे बाद सुबह 7.40 बजे दोनों ने अपनी नन्ही परी एलिना का वेलकम किया। अरुण माशेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में “Welcome to Family Elina Mashettey” लिखा और रेड हार्ट इमोजी भी लगाया।
अरुण माशेट्टी की बिग बॉस जर्नी और यूट्यूब करियर
हैदराबाद से आने वाले अरुण माशेट्टी बिग बॉस 17 के पूर्व कंटेस्टेंट होने के साथ-साथ पॉपुलर यूट्यूबर हैं। उनका चैनल Achanak Bhayanak Gaming काफी पॉपुलर है। और उनके फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उन्हें ‘प्रिंस ऑफ चारमीनार’ कहते हैं। आपको बता दें अरुण की पर्सनल लाइफ फैंस के लिए हमेशा दिलचस्प रही है। उनके प्रैंक और पत्नी मलक के साथ व्लॉग और गेमिंग वीडियोज भी काफी पसंद की जाती हैं।
