Summary: अरबाज़ को अभिनव कश्यप ने कहा चोर
बंग निर्देशक अभिनव कश्यप ने हाल ही में अरबाज़ खान, सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि खान फैमिली ने फिल्म का असली क्रेडिट उनसे छीन लिया और सलमान को “क्रिमिनल” तक कह डाला।
Abhinav Kashyap: बॉलीवुड में विवाद और मतभेद कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब यह आरोप सीधे तौर पर इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक पर लगाए जाते हैं, तो चर्चा में आना तय है। हाल ही में फिल्म “दबंग” के निर्देशक अभिनव कश्यप ने अरबाज़ खान, सलमान खान और उनके परिवार पर कई आरोप लगाए हैं। ये आरोप न केवल फिल्म के क्रेडिट चुराने से जुड़े हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी पर हल्ला बोलने से कम नहीं हैं।
‘दबंग’ के लिए अरबाज़ को कहा गधा और चोर
WTF Abhinav Kashyap has gone crazy!!! #Dabangg #SalmanKhan #ArbaazKhan pic.twitter.com/AZRhSNyChe
— The Climax India (@TheClimaxIndia) September 18, 2025
अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में कहा कि दबंग की सफलता का श्रेय उनसे छीनकर खान परिवार ने अपने नाम कर लिया। उन्होंने अरबाज़ खान को “निकम्मा, चोर और गधा” तक कह डाला। उनका आरोप है कि फिल्म की कहानी, मेहनत और निर्देशन का असली हकदार वही हैं, लेकिन क्रेडिट का बड़ा हिस्सा परिवार ने हथिया लिया। क्लिप में उन्हें यह कहते हुए काट दिया जाता है, “मेरा क्रेडिट भी खाओगे, मेरा हक मार के लोग बैठे हुए हैं। ये कब्जा है। इसी के लिए मैं बोलता हूं ये जिहादी मानसिकता के लोग हैं।”
सलीम खान पर भी किया वार
अभिनव कश्यप आगे कहते हैं, “अभी किसी ने पूछा नहीं, सलीम खान आ गए सफाई देने कि हमारे पारवार ने कभी बीफ नहीं खाया। अरे तेरे से किसी ने पूछा?> वह फिर कहते हैं, बीइंग ह्यूमन में चैरिटी के नाम पर हर चीज, सब कुछ सिर्फ प्रभाव के लिए किया जाता है”।
सलमान खान पर कमेन्ट
अभिनव ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि जब 2008 में फिल्म साइन हुई, उस समय सलमान खान की इमेज बेहद निगेटिव थी। उनके अनुसार, “सलमान की इमेज तब एक सड़कछाप रोमियो की थी, जो महिलाओं को परेशान करता है।” उन्होंने तेरे नाम के किरदार और ‘तौलिया डांस’ का जिक्र करते हुए कहा कि सलमान की लोकप्रियता एक्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि अन्य कारणों से बनी थी।
सलमान और उनका परिवार है अपराधी
निर्देशक अभिनव कश्यप यहीं नहीं रुके। उन्होंने सलमान खान को “क्रिमिनल” कहकर संबोधित किया और कहा कि उनका परिवार “सामान्य नहीं है।” अभिनव के अनुसार, “सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय कायम है। वे सामान्य इंसान नहीं हैं। वे सिद्ध अपराधी हैं। वह जमानत पर बाहर हैं। वह एक सजायाफ्ता अपराधी हैं, जमानत पर बाहर हैं। अपराधी तो अपराधी ही होता है। ऐसी कई बातें हैं जो मुझे भी पता हैं।”
भाई अनुराग कश्यप का दृष्टिकोण
गौरतलब है कि अभिनव के भाई और फ़ेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी कई बार सलमान खान को लेकर अपनी असहमति जता चुके हैं। हाल ही में उन्होंने भी कहा था कि सलमान एक्टिंग में रुचि नहीं रखते, बल्कि सिर्फ स्टारडम और ताकत में दिलचस्पी लेते हैं। अनुराग के अनुसार, “वह काम पर एहसान करने आते हैं, उन्हें एक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं। वह एक गुंडा हैं।” कश्यप यहीं नहीं रुके, उन्होंने आरोप लगाया कि खान बुरे व्यवहार वाले और प्रतिशोधी हैं।
