Tanya Mittal Parents Reaction
Tanya Mittal Parents Reaction

Overview:बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल पर ट्रोलिंग, माता-पिता बोले – हमारी बेटी को यूं मत नीचा दिखाइए

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया। उन्होंने दर्शकों से कहा कि हमारी बेटी की आलोचन न करे और मर्यादा रखें। बिना पूरी जर्नी देखे आरोप लगाना गलत है। उन्होंने परिवार को ट्रोलिंग से दूर रखने की गुज़ारिश की और तान्या को मजबूत बने रहने के लिए हिम्मत दी।

Tanya Mittal Parents Reaction: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इस समय खूब चर्चा में हैं। शो में उन्होंने अपनी आलीशान ज़िंदगी के बारे में कई बातें बताईं—जैसे बड़ा ऑफिस, सैकड़ों नौकर और बड़ा-सा घर। उनकी ये बातें सुनकर दर्शक अक्सर उनका मज़ाक उड़ाने लगे। सोशल मीडिया पर भी उनके बारे में ढेरों मीम्स और रील्स बनने लगीं।

इन ट्रोल्स और नकारात्मक कमेंट्स से सिर्फ तान्या ही नहीं, उनका परिवार भी परेशान हो गया। इसी वजह से तान्या के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि लोग चाहें तो हँसी-मज़ाक करें, लेकिन हद से नीचे जाकर बेटी का अपमान न करें। उनका कहना है कि किसी को जज करने से पहले उसकी पूरी जर्नी देखने का इंतज़ार करना चाहिए।

तान्या के माता-पिता ने साफ लिखा कि वे अपनी बेटी पर गर्व करते हैं और हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि कृपया उनके परिवार को इस नकारात्मक माहौल में न घसीटा जाए। उनका संदेश था—“हमारी बेटी मज़बूत बने और ऐसे हालात में भी बॉस की तरह डटी रहे।”

बेटी पर गर्व, पर ट्रोलिंग से दर्द भी

तान्या के माता-पिता ने लिखा कि बिग बॉस जैसे बड़े शो में बेटी को देखना गर्व की बात है। लेकिन जब लोग उसे गलत समझते हैं या बिना वजह मज़ाक उड़ाते हैं, तो दिल टूट जाता है। माता-पिता के लिए यह दोहरी स्थिति है—एक तरफ खुशी कि बेटी ने इतना बड़ा प्लेटफॉर्म हासिल किया, दूसरी तरफ तकलीफ़ कि उसे बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि तान्या दिल से अच्छी है, लेकिन लोग सिर्फ उसकी बातें सुनकर उसका जजमेंट कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने सबको थोड़ा समझदारी और इंसानियत दिखाने की अपील की है।

“जज करने से पहले पूरी जर्नी देखिए”

तान्या के माता-पिता का कहना है कि लोग जल्दी निष्कर्ष निकाल लेते हैं। उन्होंने कहा कि शो अभी खत्म नहीं हुआ है, और बिना पूरी जर्नी देखे किसी को गलत ठहराना सही नहीं है। उनका संदेश था कि जो भी हो, थोड़ा धैर्य रखिए और पहले तान्या का सफर पूरा होने दीजिए। उसके बाद ही राय बनाइए। सोशल मीडिया पर जल्दबाज़ी में बनाए गए रील्स और आरोप भले किसी को मज़ेदार लगें, लेकिन ये बातें किसी इंसान के दिल पर गहरी चोट छोड़ जाती है।

“परिवार को बाहर मत खींचो”

अपने बयान में उन्होंने साफ कहा कि इस पूरे मामले में उनके परिवार को शामिल न किया जाए। उन्होंने लिखा—“कृपया हमसे जुड़ी बातें न फैलाइए। यह समय हमारे लिए भी बहुत मुश्किल है।” हर परिवार की तरह वे भी चाहते हैं कि उनकी बेटी और उनके परिवार को घसीटना सही नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने तान्या को सिर्फ प्यार और देखभाल से बड़ा किया है, और उसे सार्वजनिक तौर पर इतनी कठोर बातें सुनते देखना बहुत तकलीफ़ देता है।

“आपके शब्द चोट कर सकते हैं”

तान्या के माता-पिता का सबसे गहरा संदेश था कि लोग सोचें, उनके शब्द कितनी चोट पहुँचा सकते हैं। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर बनाई गई रील्स और आरोप किसी के लिए मज़ाक हो सकते हैं, लेकिन उनके असर बहुत लंबे समय तक रहते हैं। यह बात हर किसी को समझनी चाहिए कि सामने वाला इंसान भी भावनाएँ रखता है। आलोचना करना अलग है, लेकिन गाली-गलौज और कटाक्ष करना इंसानियत से नीचे गिरना है।

“हमेशा बेटी के साथ, बॉस की तरह मजबूत रहो”

बयान के आखिर में उन्होंने तान्या को हिम्मत दी और कहा कि वे हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे। उनका कहना है कि चाहे बाहर लोग कुछ भी बोलें, लेकिन तान्या को मजबूत बने रहना है और खुद पर भरोसा रखना है। उन्होंने तान्या से कहा—“तुम वैसे ही डटी रहो, जैसे हमने तुम्हें पाला है। हम तुम्हें प्यार करते हैं और जानते हैं कि तुम बॉस की तरह मजबूत बनोगी।” यह मैसेज एक तरफ तान्या के लिए हौसला है, तो दूसरी तरफ दर्शकों के लिए भी एक सीख कि आलोचना में भी मर्यादा रखनी चाहिए।

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...