Overview: तान्या मित्तल के सपोर्ट में फिर उतरीं गौहर खान, यूजर्स बोलें ‘तुम तो चुप ही रहो’
तान्या मित्तल के सपोर्ट में फिर उतरीं गौहर खान
Gauhar Khan Supports Tanya Mittal: बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान हर साल इस शो को देखती हैं और खुलकर अपनी राय रखती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए शो में चल रहे मुद्दों पर बात करती हैं। इस बार गौहर सीजन 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के सपोर्ट में उतरी हैं। गौहर का कहना है कि बिग बॉस के घर के दूसरे सदस्य बेवजह ही तान्या पर अटैक कर रहे हैं और बिना किसी कारण ही उनके साथ घर में गलत व्यवहार किया जा रहा है। हालांकि गौहर की इस बात से बिग बॉस के कई फैंस सहमत नहीं है और उन्होंने इसके लिए गौहर को जमकर ट्रोल भी किया है।
तान्या मित्तल जो एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन है अक्सर घर में अपने स्टेटस को लेकर बातें करती है। उनका यह एटीट्यूड लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। लेकिन गौहर का कुछ और ही कहना है।
तान्या को किया सपोर्ट
तान्या के बचाव में गौहर ने लिखा है कि घर के अंदर हर कोई बिना वजह तान्या पर अटैक कर रहा है। गौहर का कहना है कि सारे घर वालों को तान्या से खतरा महसूस हो रहा है इसलिए उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। बिना किसी बात के ही घरवाले उन्हें टारगेट करते हैं।
फैंस का रिएक्शन
गौहर के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया है। एक यूजर का कहना है कि गौहर जिधर फेम देखती हैं उधर ही झुक जाती है। वहीं दूसरे ने तान्या बहुत ही इरिटेटिंग कहा है। यहां तक कि यूजर्स ने गौहर को इस मामले में कुछ ना बोलने को कहा है।
क्यूट का टैग दिया
यह पहली बार नहीं है जब गौहर ने तान्या का सपोर्ट किया है। इसके पहले भी उन्होंने अपने एक पोस्ट में तान्या को क्यूट का टैग दिया था। गौहर के अलावा टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने भी तान्या की जमकर तारीफ की थी।
देवर आवेज भी हैं कंटेस्टेंट
तान्या के अलावा गौहर ने कुनिका सदानंद के साथ घर में हो रहे हैं व्यवहार पर भी सवाल उठाए थे। उनका मानना है कि कुनिका सबकी मां की उम्र की है इसलिए उन्हें पूरी रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि घर के अंदर उनके देवर आवेज दरबार के साथ उनकी प्रेमिका नगमा मिराजकर भी मौजूद हैं लेकिन गौहर उनके प्रदर्शन के बारे में कोई बात नहीं करती हैं।
