Who is Bigg Boss 19 Tanya Mittal ex-boyfriend Balraj Singh Who made serious allegations
Who is Bigg Boss 19 Tanya Mittal ex-boyfriend Balraj Singh Who made serious allegations

Overview: बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह कौन हैं?

हाल ही में तान्या ने शो में अपने पुराने प्यार और धोखे की कहानी सुनाई। हालांकि, उनकी इस कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब बलराज सिंह नाम के एक शख्स ने दावा किया कि वे तान्या के एक्स-बॉयफ्रेंड रहे हैं।

Tanya Mittal Ex-Boyfriend Balraj Singh: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं। शो में उनके कपड़ों, महंगी शॉपिंग और ठाठ-बाठ की बातें अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं। लेकिन अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने उन पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं, जिससे वे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

बिग बॉस 19‘ अपने ड्रामा और ट्विस्ट के लिए जाना जाता है और इस बार की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल भी अपने बयानों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में तान्या ने शो में अपने पुराने प्यार और धोखे की कहानी सुनाई। हालांकि, उनकी इस कहानी में एक नया मोड़ तब आया जब बलराज सिंह नाम के एक शख्स ने दावा किया कि वे तान्या के एक्स-बॉयफ्रेंड रहे हैं। इतना ही नहीं, बलराज सिंह ने तान्या के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं, जिससे तान्या की ‘आलीशान’ और ‘सच्ची’ छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं। आइए जानें, तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह कौन हैं? 

कौन हैं बलराज सिंह?

बलराज सिंह उत्तर प्रदेश के एक जाने-माने कंटेंट क्रिएटर और राजनेता हैं। फिल्मीबीट के अनुसार, वे उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायत सेहलपुरा के सरपंच हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, इंस्टाग्राम पर उनके 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी 82,000 सब्सक्राइबर हैं। वह अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं।

बलराज ने तान्या को बताया ‘नकली’

हाल ही में, बलराज ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने तान्या के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने तान्या को ‘नकली’ बताया और शो के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी का खुलकर समर्थन किया।

बलराज का कहना है कि तान्या ने शो में अपनी लाइफस्टाइल और आध्यात्मिक स्वभाव के बारे में कई ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ बातें की हैं। उन्होंने कहा, “हमारी दोस्ती इसलिए नहीं चल पाई क्योंकि मैं नकली लोगों से दोस्ती नहीं रखता। संतुष्टि ही आपकी सबसे बड़ी समस्या है।”

झूठी शान-ओ-शौकत के दावे

बलराज ने तान्या के इस दावे का भी मजाक उड़ाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके परिवार में सभी लोग उन्हें ‘बॉस’ कहकर बुलाते हैं। बलराज के अनुसार, तान्या में बॉस कहलाने लायक ईमानदारी और मिच्योरिटी नहीं है। उन्होंने तान्या पर अपने यहां काम करने वालों के साथ गलत बर्ताव करने और झूठा सम्मान पाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।

तान्या की अमीरी पर दिया बलराज ने रिएक्शन

बलराज का सबसे बड़ा आरोप तान्या की अमीरी को लेकर है। उन्होंने कहा कि तान्या का यह दावा कि वे सिर्फ चांदी के बर्तनों में खाती-पीती हैं, पूरी तरह से झूठ है। बलराज ने दावा किया कि उन्होंने तान्या को प्लास्टिक या साधारण गिलासों में भी पीते देखा है। ये सभी आरोप तान्या की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब देखना यह है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तान्या इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...