Ranbir Kapoor left Kishore Kumar's Biopic
Ranbir Kapoor left Kishore Kumar's Biopic

Overview: रणबीर कपूर: किशोर कुमार बायोपिक से बाहर

रणबीर कपूर ने किशोर कुमार की बायोपिक छोड़ दी है. अब उनका पूरा फोकस नितेश तिवारी की 'रामायण' पर है, जिसके शेड्यूल टकराव के कारण उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया.

Ranbir Kapoor Kishore Kumar Biopic: रणबीर कपूर, जो लंबे समय से दिग्गज गायक किशोर कुमार की बायोपिक से जुड़े हुए थे, अब उस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने किया है। रणबीर ने नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ को प्राथमिकता देते हुए यह बड़ा फैसला लिया है।

शेड्यूल का टकराव बना वजह

अनुराग बसु ने हाल ही में बीबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि रणबीर कपूर के लिए यह एक बहुत मुश्किल फैसला था। रणबीर के सामने दो बड़े प्रोजेक्ट्स थे – किशोर कुमार की बायोपिक और नितेश तिवारी की ‘रामायण‘। दोनों के शूटिंग शेड्यूल में टकराव के कारण रणबीर को किसी एक को चुनना पड़ा। बसु ने कहा, “रणबीर के लिए यह जिंदगी में एक मुश्किल चुनाव था। किशोर कुमार की बायोपिक या ‘रामायण’। उनके लिए यह बहुत मुश्किल था। आखिरकार उन्होंने ‘रामायण’ को चुना और मुझे लगता है कि यह सही फैसला था।”

‘रामायण’ की भव्यता और प्रतिबद्धता

रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी की ‘रामायण‘ की तैयारियों में व्यस्त हैं, जिसमें वह भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म दो भागों में बन रही है, जिसका पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज़ होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म लगभग 4000 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बन रही है, और इस प्रोजेक्ट के लिए रणबीर को काफी समय और शारीरिक बदलावों के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ा है। इसी कारण उन्हें किशोर कुमार की बायोपिक से हटना पड़ा।

Ranbir Kapoor left Kishore Kumar's Biopic
Ranbir Kapoor left Kishore Kumar’s Biopic

10 साल से बन रही थी बायोपिक

किशोर कुमार की बायोपिक पर अनुराग बसु पिछले एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे थे। रणबीर कपूर और अनुराग बसु ने पहले ‘बर्फी’ (2012) और ‘जग्गा जासूस’ (2017) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, और दोनों ही एक बार फिर साथ काम करने के इच्छुक थे। लेकिन इस बार शेड्यूल की दिक्कतें आड़े आ गईं। बसु ने कहा कि वे दोनों साथ काम करने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन समय का तालमेल नहीं बैठ पा रहा।

अब कौन निभाएगा किशोर कुमार का किरदार

रणबीर कपूर के इस बायोपिक से हटने के बाद अब अटकलें तेज़ हो गई हैं कि किशोर कुमार का किरदार कौन निभाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस रोल के लिए आमिर खान से संपर्क किया गया है। हालांकि, अनुराग बसु ने इस बारे में कोई भी पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता और कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हो जाते, तब तक वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि यह प्रोजेक्ट कई उतार-चढ़ावों से गुजरा है।

रणबीर कपूर का ‘रामायण‘ के लिए किशोर कुमार बायोपिक छोड़ना बॉलीवुड में एक बड़ी खबर है, जो उनके करियर के अगले पड़ाव और आने वाले मेगा-प्रोजेक्ट ‘रामायण’ के महत्व को दर्शाता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...