Overview: कोरिअन एक्ट्रेस सुजी के सिम्पल स्किनकेयर सीक्रेट्स : परफेक्ट ग्लो का राज़
कोरियन ऐक्ट्रेस सूज़ी की ग्लास स्किन का सीक्रेट उनका सिंपल और नेचुरल स्किनकेयर रूटीन है। वो डबल क्लींजिंग, टोनर, सीरम, मॉइश्चराइज़र और सनस्क्रीन का रोज़ाना इस्तेमाल करती हैं। रात को स्किन को रेस्ट देने के लिए नाइट रूटीन भी फॉलो करती हैं। बिना महंगे प्रोडक्ट्स के भी उनकी स्किन हाइड्रेटेड, फ्रेश और ग्लोइंग रहती है। हर कोई ये आसान रूटीन घर पर अपना सकता है।
Korean actress Suzy Skincare Routine: कोरियन ऐक्ट्रेस सूज़ी सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी ट्रांसपेरेंट ग्लास स्किन और चेहरे पर जो नैचुरल ग्लो दिखता है, वो किसी महंगे ट्रीटमेंट का नहीं, बल्कि एक सिंपल स्किनकेयर रूटीन का कमाल है। खास बात ये है कि ये रूटीन हर कोई घर पर भी आसानी से फॉलो कर सकता है।
सूज़ी का मानना है कि स्किन की गहराई से क्लीन्सिन्ग और मॉइश्चराइजिंग ही असली ग्लो की कुंजी है। उनकी ये सादगी ही है जो उन्हें लाखों लड़कियों की ब्यूटी आइकन बना चुकी है। उनके फैंस अक्सर ये जानना चाहते हैं कि आखिर वो कौन-से खास टिप्स अपनाती हैं जिससे उनकी स्किन हमेशा दमकती रहती है।
अगर आप भी बिना केमिकल्स और हाई-एंड प्रोडक्ट्स के कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहते हैं, तो सूज़ी का ये सिंपल रूटीन आपके लिए परफेक्ट है। आइए जानते हैं उनकी डेली स्किनकेयर आदतें और वो छोटे-छोटे सीक्रेट्स, जिनसे आप भी पा सकते हैं दमकती हुई स्किन।
क्लीनिंग से शुरू होती है ग्लास स्किन की जर्नी
सूज़ी की स्किनकेयर का पहला और सबसे जरूरी स्टेप है – सही तरीके से चेहरा साफ करना। वो दिन में दो बार फेस क्लींजर से चेहरा धोती हैं। सबसे पहले ऑयल-बेस्ड क्लीनजर से मेकअप और धूल मिट्टी हटाती हैं, फिर वॉटर-बेस्ड क्लींजर से स्किन को डीप क्लीन करती हैं। इससे पोर्स तक की गंदगी बाहर निकलती है और स्किन को सांस लेने का मौका मिलता है। सूज़ी का मानना है कि बिना सही क्लीनिंग के कोई भी क्रीम या सीरम असर नहीं करता। अगर आप भी ग्लास स्किन चाहते हैं, तो सबसे पहले स्किन को साफ और फ्रेश रखना शुरू करें।
टोनर और सीरम से मिलती है स्किन को असली नमी
सूज़ी टोनर को अपनी स्किन की जान मानती हैं। क्लीनिंग के बाद वो हल्का और हाइड्रेटिंग टोनर लगाती हैं जो स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखता है। इसके बाद वो एक लाइट सीरम इस्तेमाल करती हैं जिसमें हायल्यूरॉनिक एसिड होता है। ये स्किन को डीपली मॉइश्चराइज करता है और अंदर से नमी बनाए रखता है। यही वजह है कि उनकी स्किन हमेशा प्लंप और फ्रेश दिखती है। अगर आप भी टोनिंग और सीरम को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें, तो कुछ ही दिनों में फर्क महसूस करेंगे।
मॉइश्चराइजिंग है ग्लोइंग स्किन की असली चाबी
सूज़ी हर मौसम में मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल जरूर करती हैं। उनका मानना है कि चाहे स्किन ऑयली हो या ड्राय, हर स्किन को नमी की जरूरत होती है। वो हल्के और नॉन-ग्रीसी मॉइश्चराइज़र चुनती हैं जो स्किन में जल्दी अब्ज़ॉर्ब हो जाएं और पोर्स को ब्लॉक न करें। इससे स्किन सॉफ्ट, स्मूद और हेल्दी बनी रहती है। सूज़ी का ये सिंपल सा स्टेप उन्हें पूरे दिन ताजगी से भर देता है। आप भी सही मॉइश्चराइज़र चुनकर अपनी स्किन को दमकता लुक दे सकते हैं।
सनस्क्रीन है सूज़ी की डेली रूटीन का अहम हिस्सा
सूज़ी के मुताबिक स्किन चाहे कितनी भी हेल्दी क्यों न हो, अगर उसे सूरज की हानिकारक किरणों से नहीं बचाया गया तो सब बेकार है। इसलिए वो हर दिन SPF 30 या उससे ज्यादा वाली सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलतीं, चाहे वो घर पर ही क्यों न हों। सनस्क्रीन स्किन को टैनिंग, झाइयों और समय से पहले झुर्रियों से बचाता है। यही आदत उनकी स्किन को यूथफुल और इवन टोन बनाए रखती है। आपको भी रोज़ाना सनस्क्रीन लगाने की आदत डालनी चाहिए।
रात का स्किनकेयर रूटीन सबसे जरूरी
सूज़ी का मानना है कि स्किन को सबसे ज़्यादा रेस्ट रात में मिलता है, इसलिए वो सोने से पहले स्किनकेयर को कभी नहीं छोड़तीं। उनका नाइट रूटीन भी बेहद आसान है – क्लीनिंग, टोनिंग, सीरम और एक रिच मॉइश्चराइज़र। कभी-कभी वो स्लीपिंग मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं जो स्किन को रात भर रिपेयर करता है। उनकी ये आदत स्किन को गहराई से पोषण देती है और अगली सुबह चेहरे पर फ्रेश ग्लो नजर आता है। अगर आप भी अपनी स्किन को नेचुरली रिपेयर करना चाहते हैं, तो नाइट रूटीन को सीरियसली लें।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से
