Korean Skincare Routine: कोरियन महिलाओं की तरह ग्लास स्किन पाना हर महिला का सपना होता है। जिसके लिए वह विभिन्न प्रकार के स्किन केयर रुटीन और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अधिकांश महिलाएं केवल क्लीनिंग, मॉइस्चराइजिंग और टोनिंग जैसे सिंपल स्टेप्स को ही फॉलो करती हैं जिससे रिजल्ट भी अधूरा प्राप्त होता है। कोरियन स्किन केयर रुटीन में लगभग 10 प्रमुख स्टेप्स हैं, जिसे अपनाकर आप ग्लास जैसी चमचमाती स्किन पा सकते हैं। लेकिन ऑफिस और घर की तमाम जिम्मेदारियों के चलते इन सभी स्टेप्स को फॉलो करना महिलाओं के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है। यदि आप भी कोरियन स्किन के दीवाने हैं और ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो ये तीन ब्यूटी हैक्स को फॉलो कर मून लाइट स्किन पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
सीरम से करें हाइड्रेट

यदि आपके पास स्किन केयर रुटीन के लिए समय नहीं है या फिर आप प्रतिदिन अधिक स्टेप्स को फॉलो नहीं कर पाते तो आप सोते समय सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम का उपयोग करके आप स्किन को गहराई से हाइड्रेट कर सकते हैं। ये लंबे समय तक आपके स्किन की नमी को भी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। सीरम का चुनाव आप अपनी स्किन टेक्स्चर और आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं। फेस को क्लीन करके सीरम अप्लाई करें। सीरम स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाए इसके लिए आप हल्के हाथों से अपने फेस पर थपथपाएं जैसे की चांटा मार रहे हों। ऐसा करने से आपका ब्लड सर्कुलेशन सुधरेगा और स्किन का ग्लो बढ़ेगा।
Read More : घर की सजावट ही नहीं खुशबू भी करती है मेहमानों को आकर्षित, ऐसे मेहकाएं अपना आशियाना: Natural Home Freshener
आंखों को करें मॉइस्चराइज
आंखों के आसपास की त्वचा काफी नाजुक और संवेदनशील होती है, जिसकी सही देखभाल न करने पर रिंकल्स और फाइन लाइन्स की समस्या हो सकती है। कोरियन स्किन पाने के लिए आपको अपनी आंखों का भी विशेष ध्यान रखना होगा। आंखों के आसपास की स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए रात के समय आई क्रीम का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करें। ये आपकी आंखों को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकती है साथ ही स्किन का पीएच लेवल भी मेंटेन करती है।
हाइड्रेटिंग मास्क का उपयोग

जिन लोगों के पास स्किन केयर रुटीन के लिए समय नहीं है वे हाइड्रेटिंग शीट मास्क का उपयोग कर सकते हैं। शीट मास्क एक बेहद लोकप्रिय कोरियन प्रोडक्ट है जिसे लगाना और हटाना आसान होता है। ये मास्क फेस के शेप में आते हैं तो हाइड्रेटिंग एसेंस और सीरम में डूबे हुए होते हैं। शीट मास्क को पैक में से निकालकर फेस पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। कुछ देर बाद मास्क को रिमूव करें और फेस पर मौजूद सीरम को टैप-टैप करके एब्जॉर्ब कर लें। मार्केट में कई ब्रान्ड और टाइप के शीट मास्क आते हैं, जिसे आप आपनी स्किन की जरूरत के अनुसान चुन सकते हैं। अधिकांश मास्क में हाईड्रोलिक एसिड होता है जो स्किन टेक्स्चर और व्हाइनिंग में मदद करता है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को अधिक ऑयली मास्क का उपयोग करने से बचना चाहिए।
