Summary: सांप को बचाकर सोनू सूद ने फिर साबित किया कि असली हीरो होता है पर्दे के बाहर
अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित सोसाइटी में घुसे एक गैर विषैले सांप को नंगे हाथों से पकड़ कर न केवल बहादुरी दिखाई, बल्कि लोगों को यह भी सिखाया कि ऐसे मामलों में पेशेवरों की मदद लेना जरूरी है।
Sonu Sood Snake Video: सोनू सूद का नाम सुनते ही एक आम एक्टर की इमेज नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान की तस्वीर सामने आती है जो हर मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए खड़ा दिखाई देता है। चाहे कोरोना काल में लोगों को घर पहुंचाने की बात हो या फिर किसानों की मदद करने की, सोनू सूद ने बार-बार साबित किया है कि वे सिर्फ पर्दे के हीरो नहीं, असल ज़िंदगी के भी सुपरहीरो हैं। हाल ही में सोनू ने एक बार फिर हिम्मत का परिचय देते हुए शांति से सांप को अपने हाथ से पकड़कर बाहर निकाला, उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनू सूद ने नंगे हाथ से पकड़ा सांप
हाल ही में मुंबई स्थित अपनी सोसाइटी में सोनू सूद ने एक बार फिर साहस और संवेदनशीलता का परिचय दिया। एक सांप के घर में घुस आने के बाद जहां अधिकांश लोग डर से दूर भाग जाते, वहीं सोनू ने बड़े ही शांतिपूर्वक उस सांप को न केवल पकड़ा, बल्कि लोगों को एक जरूरी संदेश भी दिया। यह सांप एक गैर विषैला ‘रैट स्नेक’ था, जिसे सोनू ने नंगे हाथों से पकड़ कर एक तकिए के कवर में सुरक्षित रख लिया और अपनी टीम को उसे जंगल में छोड़ने का निर्देश दिया।
क्या कहा सोनू ने वीडियो में?
सोनू ने वीडियो में कहा, “यह हमारी सोसाइटी में घुस आया है। यह रैट स्नेक है, नॉन-वेनमस है लेकिन हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। हर बार जब ऐसे जानवर हमारे आस-पास नजर आएं, तो प्रोफेशनल्स को जरूर बुलाएं। मुझे आता है, इसलिए मैंने पकड़ लिया, लेकिन बाकी लोग ऐसा ना करें। यह बहुत जरूरी है।” यह केवल एक हिम्मती काम नहीं था, बल्कि समझने वाला वह उदाहरण भी था कि कैसे किसी भी स्थिति में घबराने की जगह सूझबूझ से काम लेना चाहिए।
किसान की मदद से फिर जीता दिल
आप नंबर भेजिए।
— sonu sood (@SonuSood) July 2, 2025
हम बैल भेजतें हैं। https://t.co/EnaNTQqiZ1
सांप बचाने की घटना के कुछ ही दिन पहले सोनू सूद ने फिर एक बार अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया। महाराष्ट्र के लातूर जिले के हदोलती गांव के 76 वर्षीय किसान अंबादास पवार की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह बिना बैलों के खुद अपने खेत को जोतते हुए दिखे। यह वीडियो भावुक करने वाला था, और सोनू इससे अछूते नहीं रहे। उन्होंने ट्विटर (अब X) पर लिखा, “आप नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं।” और वादा निभाते हुए उन्होंने किसान को बैलों की एक जोड़ी भेंट की। यह एक छोटी सी मदद लग सकती है, लेकिन उस किसान के लिए यह उसकी जिंदगी बदल देने वाला उपहार था।
विश्व मानवता पुरस्कार से सम्मानित
सोनू की मानव सेवा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है। हाल ही में उन्हें “वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया, जिसे उन्होंने उन अनगिनत गुमनाम नायकों को समर्पित किया, जिन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए खुद को समर्पित कर दिया। इस खास पल की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं, जिसमें उन्हें अभिनेता राणा दग्गुबाती से सम्मान लेते हुए देखा जा सकता है।
सोनू के फिल्मी प्रोजेक्ट्स
जहां एक ओर सोनू का सामाजिक कार्य दिल को छूता है, वहीं वह अपनी एक्टिंग करियर में भी लगातार नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म ‘फतेह’ में नजर आए, जो उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू भी था। इस फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह, जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे शानदार एक्टर्स भी थे। इसके साथ ही सोनू तमिल फिल्म ‘मधा गजा राजा’ में भी दिखाई दिए, जिसमें उन्होंने विशाल के साथ स्क्रीन शेयर की।
