Richa Chaddha and Ali Fazal
Richa Chaddha and Ali Fazal

Summary: ‘नैचुरल बर्थ’ शब्द पर उठा विवाद, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और रिचा का तीखा जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने अपनी बेटी जुनेरा के पहले जन्मदिन पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने मां बनने के सफर को दिखाया। हालांकि इस पोस्ट को फैन्स से खूब प्यार मिला, लेकिन 'नैचुरल बर्थ' शब्द के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया।

Richa Chadha News: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने 16 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक खास और इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी जुनेरा के पहले जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हुए अपने मातृत्व की यात्रा को याद किया। यह पोस्ट एक वीडियो रील के रूप में थी, जिसमें उनकी प्रेगनेंसी से लेकर मां बनने तक के खूबसूरत लम्हों को शामिल किया गया था। रिचा की यह पोस्ट जहां एक ओर उनके फैंस के लिए प्यार और प्रेरणा का स्रोत बनी, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छिड़ गई।

इस पोस्ट में रिचा ने लिखा, “हम सबकी ज़िंदगी में इतने रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक हेल्दी बच्ची को जन्म दिया। लेबर कुछ घंटों तक चला और डिलीवरी सिर्फ 20 मिनट में हो गई, नैचुरल बर्थ! उसके बाद से जिंदगी पहले जैसी नहीं रही, खासकर मेरी… मुझे अंदर से बाहर तक सब कुछ नया सा लगता है… मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा। जुनेरा का जन्म एक साल पहले हुआ था और मेरा भी। उसी दिन एक मां के रूप में मेरा पुनर्जन्म हुआ। मैं पूरी तरह बदल गई हूं, मेरी सोच, मेरा शरीर, मेरी आत्मा। अपने सपनों के राजकुमार के साथ एक जिंदगी और एक बच्चा… अगर यह एक आशीर्वाद नहीं है, तो मुझे नहीं पता क्या है”। इस पोस्ट के साथ रिचा ने प्रेगनेंसी से लेकर मां बनने तक के खूबसूरत लम्हों को वीडियो में संजोया है। 

हालांकि रिचा की यह पोस्ट प्यार से भरी हुई थी, फिर भी कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके द्वारा ‘नैचुरल बर्थ’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई। एक यूजर ने कमेन्ट किया, “हर बर्थ नैचुरल ही होती है, साइंस की मदद से अब यह ज्यादा सुरक्षित हो गया है।” इस पर रिचा ने तुरंत रीएक्शन देते हुए जवाब दिया, “अगर मैं नॉर्मल डिलीवरी कहती, तब भी आप यही कहते।”

जब एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि उन्हें “वजाइनल डिलीवरी” कहना चाहिए, तो रिचा ने बेझिझक लिखा, “लेकिन अगर मैं वजाइनल डिलीवरी कहना न चाहूं? यह मेरा पेज है, मेरी डिलीवरी, मेरी वजाइना और मेरी बच्ची। नारीवाद ने मुझे सिखाया है कि मैं अपने शब्द खुद चुन सकती हूं।” भले ही बाद में रिचा ने कमेंट सेक्शन को डिलीट कर दिया।

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को ‘नैचुरल डिलीवरी’ शब्द के इस्तेमाल पर ट्रोल किया गया हो। कुछ हफ्ते पहले ही एक्टर सुनील शेट्टी को भी तब आलोचना झेलनी पड़ी जब उन्होंने अपनी बेटी अथिया शेट्टी की ‘नैचुरल डिलीवरी’ को सराहते हुए बयान दिया। सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने इसे “सी सेक्शन डिलीवरी को नीचा दिखाने” जैसा बताया। बाद में सुनील शेट्टी ने माफी मांगते हुए स्पष्ट किया, “अगर किसी को मेरे बयान से ठेस पहुंची हो, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। यह मेरा उद्देश्य नहीं था।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...