Overview: फिल्म शूटिंग के चलते सलमान होंगे बाहर, नए होस्ट्स के नाम चर्चा में
‘बिग बॉस 19’ के साथ एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, जहां सलमान खान की होस्टिंग सीमित समय तक ही देखने को मिलेगी। अब देखना होगा कि बाकी बचे महीनों में कौन-सा सितारा दर्शकों का दिल जीतता है और शो की लोकप्रियता को बनाए रखता है
Bigg Boss 19 New Host: ‘बिग बॉस 19’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है, लेकिन इस बार खबरें कुछ चौंकाने वाली हैं। शो के होस्ट सलमान खान, जो वर्षों से इस रियलिटी शो का चेहरा बने हुए हैं, अब पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान सिर्फ शुरुआती तीन महीने ही शो होस्ट करेंगे। इसके बाद कुछ और बॉलीवुड सितारे बागडोर संभाल सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर, किन नामों की चर्चा है, और क्यों हो रहा है ये बड़ा बदलाव।
सलमान खान की होस्टिंग पर ब्रेक
सूत्रों की मानें तो सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के सिर्फ शुरुआती तीन महीने ही होस्ट करेंगे। फिल्मों की शूटिंग और कमिटमेंट्स की वजह से वे पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।
आखिर क्यों छोड़ेंगे सलमान शो बीच में
सलमान खान के पास इस साल कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं, जिनकी शूटिंग डेट्स बिग बॉस से क्लैश कर रही हैं। ‘शेर खान’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसे प्रोजेक्ट्स में बिज़ी होने की वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है।
किन सितारों के नाम हैं रेस में
खबरों के अनुसार, मेकर्स ने कुछ नए नामों पर विचार शुरू कर दिया है। अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह जैसे सितारों के नाम इस लिस्ट में हैं, जो सलमान की जगह होस्ट बन सकते हैं।
क्या बदलेगा शो का फॉर्मेट
सलमान के हटने से शो के फॉर्मेट में भी हल्का बदलाव किया जा सकता है। हर नए होस्ट का अपना स्टाइल होता है, जिससे कंटेस्टेंट्स के साथ शो की टोन भी बदल सकती है।
फैंस की प्रतिक्रिया: मिले-जुले रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से थोड़ा निराश हैं। सलमान की मज़ेदार स्क्रिप्टलेस होस्टिंग को लोग मिस कर सकते हैं, लेकिन कुछ दर्शक नए होस्ट के कॉम्बिनेशन को लेकर उत्साहित भी हैं।
चैनल और मेकर्स क्या कह रहे हैं
चैनल की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि कंटिन्यूटी बनाए रखने के लिए प्लान बी तैयार कर लिया गया है।
क्या ये फैसला शो की टीआरपी पर डालेगा असर
सलमान खान की पॉपुलैरिटी का शो की टीआरपी पर गहरा असर होता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नए होस्ट्स क्या उतना ही कनेक्ट बना पाएंगे या नहीं।
