Summary: भारत के टॉप 5 साफ-सुथरे और शांत हिल स्टेशन, जो हर पर्यटक की लिस्ट में होने चाहिए
भारत के ये 5 सबसे साफ हिल स्टेशन ऊटी, माथेरान, लैंसडाउन, कूर्ग और खज्जियार स्वच्छता, हरियाली और शांत वातावरण के लिए जाने जाते हैं। ये हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए परफेक्ट गंतव्य हैं।
Cleanest Hill Stations: भारत जैसे विविधता भरे देश में जहां हर मौसम और हर भूभाग की अपनी अलग पहचान है, वहीं हिल स्टेशन की बात करें तो कुछ स्थान न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता बल्कि वहाँ की स्वच्छता और शांत वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध हैं।
यदि आप शहरों के शोरगुल और प्रदूषण से दूर किसी ऐसे स्थान की तलाश में हैं, जहां हरियाली, स्वच्छता और शांति भरा सुकुन हो, तो भारत के कुछ चुनिंदा हिल स्टेशन आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होने चाहिए। ये जगहें न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विख्यात हैं, बल्कि यहां की साफ-सुथरी वादियां और शांत वातावरण इंसान को एक पॉजिटिव एनर्जी भी देती हैं।
आइए जानते हैं, ऐसे ही पांच शानदार और मशहूर हिल स्टेशनों के बारे में जो किसी स्वर्ग से कम नहीं…
ऊटी

तमिलनाडु में स्थित ऊटी को ‘स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया’ कहा जाता है, और यह उपमा अपने आप में ही बहुत कुछ कह देती है। नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा यह हिल स्टेशन हरियाली, ठंडी जलवायु और स्वच्छ वातावरण के लिए जाना जाता है। यहां की टॉय ट्रेन यात्रा, बॉटनिकल गार्डन, बोटिंग पॉइंट और चाय के हरे-भरे बागान मन को मोह लेते हैं। ऊटी में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे यह स्थान पर्यावरण प्रेमियों और शांत वातावरण की तलाश करने वालों के लिए एक आदर्श गंतव्य बन चुका है।
माथेरान
महाराष्ट्र का माथेरान भारत का एकमात्र हिल स्टेशन है जहां मोटर वाहनों की अनुमति नहीं है। यह विशेषता ही इसे सबसे अलग और स्वच्छ बनाती है। यहां की संकरी पगडंडियों पर केवल पैदल यात्रा की जा सकती है या घोड़ों की सवारी से घूमना होता है। इस वजह से यहां का वातावरण प्रदूषण मुक्त और बेहद शांत रहता है। हरियाली से ढके छोटे-छोटे पहाड़, ठंडी हवा और टॉय ट्रेन की सैर माथेरान को एक अद्भुत अनुभव बना देती है। खासकर बच्चों और परिवारों के लिए यह जगह बेहद सुरक्षित और आनंददायक है।
लैंसडाउन
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बसा लैंसडाउन एक छोटा लेकिन अत्यंत सुंदर और शांत हिल स्टेशन है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह क्षेत्र भारतीय सेना के अधीन आता है, जिससे यहां की सफाई और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाता है। यहां कोई भीड़भाड़ नहीं होती और हर जगह साफ-सफाई दिखाई देती है। यहां की झीलें, बर्ड वॉचिंग स्पॉट्स और ट्रेकिंग ट्रेल्स प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। यह स्थान विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए उपयुक्त है जो एकांत में समय बिताना पसंद करते हैं।
कूर्ग
कर्नाटक का कूर्ग, जिसे ‘कोडागु’ भी कहा जाता है, अपने कॉफी बागानों, प्राकृतिक झरनों और हरे-भरे जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। साल भर यहां का मौसम सुहावना रहता है, और स्थानीय लोग पर्यावरण की सफाई को लेकर बहुत जागरूक हैं। यहां के प्रमुख आकर्षणों में अब्बे फॉल्स, राजा सीट और नामड्रोलिंग तिब्बती मठ शामिल हैं। शांत वातावरण और स्वच्छता की वजह से कूर्ग को दक्षिण भारत का एक प्रमुख स्वच्छ हिल स्टेशन माना जाता है। यह स्थान कपल्स, एडवेंचर लवर्स और सोलो ट्रैवलर्स सभी के लिए परफेक्ट है।
खज्जियार

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित खज्जियार को ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड ऑफ इंडिया’ कहा जाता है। इसका मुख्य आकर्षण है वहां की हरी-भरी घाटी, स्वच्छ झील और देवदार के घने जंगल। यहां की आबादी कम है और व्यवसायिक गतिविधियां सीमित हैं, जिससे यह स्थान अब तक अपनी प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने में सफल रहा है। खज्जियार में खुले मैदानों में टहलना, झील के किनारे बैठकर समय बिताना और पास के दर्शनीय स्थलों की सैर करना एक अद्भुत अनुभव होता है।
