Abhishek Bacchan
Amitabh Bachchan Emotional Note For Son Abhishek

Amitabh Bachchan Praises Son Abhishek Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हाल ही अपने सोशल मीडिया ब्लॉग के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसमें अभिताभ बेटे अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं। अभिताभ बच्चन ने बीते दिन रविवार को अपने ब्लॉग में लिखा। कि अभिषेक ने हर किरदार को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाया है। इसके अलावा बिग बी अभिषेक की अपकमिंग फिल्म “कालिधर लापता” के ट्रेलर पर भी ट्वीट किया है।

बेटे अभिषेक की फिल्मों के चयन पर गर्व से प्रशंसा करते नजर आए अभिताभ

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अभिषेक अपने हर किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। इसके अलावा उनमें मुश्किल और चुनौतीपूर्ण किरदार चुनने की हिम्मत है। अमिताभ बच्चन ने हालही अपने ब्लॉग पर अभिषेक बच्चन की एक फोटो शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो ही मेरे बेटे होंगे – हरिवंश राय बच्चन।
My sons, just because you are my sons, shall not be my inheritors…they that shall be my inheritors, shall be my son’s”.

अमिताभ ने बेटे अभिषेक के अलग-अलग किरदारों की सराहना करते हुए, लिखा

अमिताभ बच्चन अभिषेक के किरदारों के चयन। और उन्हें निभाने के तरीके की तारीफ करते हुए लिखते हैं। “अभिषेक ने हर उस किरदार को गहरे समर्पण के साथ निभाया है, जो उन्होंने चुना या स्वीकार किया है”। हर फिल्म और किरदार के साथ अभिषेक को कुछ अलग करने का अवसर मिला है। इसके बाद अमिताभ आगे लिखते हैं, कि मुझे अपने बचपन की कुछ पंक्तियां याद हैं, जो एक ऑटोग्राफ बुक में महान कवि श्री रामधारी सिंह दिनकर ने लिखी थी। जब वे अक्सर मेरे घर इलाहाबाद में आया करते थे।

उसके बाद अभिताभ ने लिखा – “सफलता उन्हें मिलती है जो साहस करते हैं और कर्म करते हैं”।
इन पंक्तियों का अर्थ “फिल्मों में अभिनय करना नहीं बल्कि जीवन में साहस और कुछ कर गुजरना है”। और अभिषेक ने हमेशा ऐसा ही किया है। अभिषेक ने हमेशा चुनौतियों को अपनाकर मेहनत से अपनी पहचान बनाई है।

बिग बी ने किया अभिषेक की अपकमिंग फिल्म कालिधर लापता के ट्रेलर पर रिएक्ट

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म कालिधर लापता के ट्रेलर पर ट्वीट करते हुए रिएक्ट किया और लिखा है। कि – “अभिषेक मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं…तुम्हारे अंदर अलग-अलग किरदारों और फिल्मों को चुनने की जो हिम्मत और क्षमता है..अपने काम के प्रति ईमानदारी और खुद को काम में डूबा देने की जो लगन है…अपने काम में सफल होने की जो कला है…वो बहुत दुर्लभ गुण है”। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...