Dharmendra Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब फिल्मों में खास नजर नहीं आते हैं, लेकिन 89 वर्ष की उम्र में भी सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। इन दिनों धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह एक यॉट चलाते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में खूबसूरत लोकेशन पर यॉट चलाते दिख रहे हैं और जिस झील में वह यॉट चला रहे हैं उसके इर्द-गिर्द खूबसूरत पहाड़ियां वीडियो में नजर आ रही हैं। कमेंट सेक्शन में उन्हें खूब तारीफें मिल रही हैं।

दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने एक खास वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वे दिल छू लेने वाली शायरी सुनाते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र वीडियो में खूबसूरत लोकेशन पर यॉट चलाते दिख रहे हैं और जिस झील में वह यॉट चला रहे हैं उसके इर्द-गिर्द खूबसूरत पहाड़ियां वीडियो में नजर आ रही हैं।

धर्मेंद्र ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, एक प्यारे इंसान विक्रम से मुलाकात और उसकी यॉट। एक रोमांच से भरा और खुशनुमा सफर।धर्मेंद्र ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, एक प्यारे इंसान विक्रम से मुलाकात और उसकी यॉट। एक रोमांच से भरा और खुशनुमा सफर। उन्होंने कहा, “सबकुछ पाकर भी हासिल ए जिंदगी कुछ भी नहीं, कमबख्त जान क्यों जाती है जाते हुए। पता नहीं कहां ले जाएंगे, कौन ले जाएगा, साथ ले जाएंगे। खैर, यह इंसानी फितरत है कि इकट्ठा करते रहो। अपना ख्याल रखो। लाइफ एंजॉय करो। आप सभी को प्यार.”वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिलचस्प पोस्ट और वीडियो शेयर करते हैं—कभी जिम में वर्कआउट करते हुए, तो कभी अपनी जिंदगी की पुरानी यादों और गहरे जज्बातों को शायरी के जरिए बयां करते हुए।

धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वाह क्या बात है।” दूसरे ने लिखा, “पाजी ऐसे ही एन्जॉय करते रहा करिए। अच्छा लगता है।” किसी ने जहां धर्मेंद्र के स्वस्थ और ऐसे ही जिंदा दिल बने रहने की दुआ की है, तो किसी ने उनके परिवार के साथ दोबारा किसी फिल्म में नजर आने की बात कही है। बता दें कि धर्मेंद्र पिछली बार फिल्म रॉकी और ‘रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे। उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

अगर बात धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र के पास अभी कई फिल्में हैं, वो जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वो आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने शाहिद के दादाजी का किरदार निभाया था। उससे पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। फिल्म में धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह के दादा का किरदार निभाया था, जो जैमिनी चटर्जी से प्यार करता है लेकिन कुछ बंदिशों के चलते उनका यह प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो पाता।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...