Overview:
टॉम क्रूज को ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ फिल्म ने दोहरी खुशी दी है। एक तो यह फिल्म दुनियाभर में हिट रही है। वहीं फिल्म में किए गए एक शानदार स्टंट के लिए टॉम क्रूज का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
akshay kumar most dangerous stunt: बात जब फिल्मों में स्टंट्स की आती है तो बॉलीवुड में अक्षय कुमार और हॉलीवुड में टॉम क्रूज का नाम सबसे पहले आता है। ये दोनों ही एक्टर अपने स्टंट्स खुद करना पसंद करते हैं। टॉम क्रूज अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। हाल ही में इस सुपरस्टार की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ में किए गए एक स्टंट के लिए टॉम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। लेकिन खतरों का खिलाड़ी बनने के मामले में अक्षय कुमार भी कम नहीं है।
62 साल के टॉम क्रूज का कमाल
टॉम क्रूज को ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ फिल्म ने दोहरी खुशी दी है। एक तो यह फिल्म दुनियाभर में हिट रही है। वहीं फिल्म में किए गए एक शानदार स्टंट के लिए टॉम क्रूज का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 62 साल की उम्र में यह स्टंट करना कोई आसान काम नहीं है। इस फिल्म में एक स्टंट के लिए टॉम ने जलते हुए पैराशूट के साथ 16 बार हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई थी। इसी अनोखे और खतरनाक स्टंट के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि इस तरह का खतरनाक स्टंट पहले किसी एक्टर ने नहीं किया है। इस स्टंट को खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेन्सबर्ग में शूट किया गया था। यह स्टंट कितना खतरनाक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्टंट के लिए टॉम ने 75,000 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई थी।
सातवीं मंजिल से कूद गए थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को खतरों का खिलाड़ी यूं ही नहीं कहा जाता है। अक्षय ने अपनी कई फिल्मों में शानदार और हैरान कर देने वाले स्टंट्स किए हैं। फिल्म ‘अंगारे’ के लिए किया गया उनका स्टंट सबसे खतरनाक माना जाता है। इसमें अक्षय को एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से दूसरी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर कूदना था। दोनों बिल्डिंग्स के बीच एक संकरी सड़क थी, जिसे एक्टर को पार करना था। अक्षय ने खुद इस स्टंट को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट इस स्टंट को लेकर इतना डरे हुए थे कि वे शॉट से पहले ही सेट छोड़कर चले गए थे।
1000 फीट की ऊंचाई पर किया स्टंट
अपने एक अन्य स्टंट में अक्षय ने सभी को हैरान कर दिया था। यह स्टंट एक्टर ने फिल्म ‘खिलाड़ी 420’ के लिए किया था। इसमें अक्षय जमीन से करीब एक हजार फीट ऊपर एक हेलिकॉप्टर पर खड़े हो गए थे। यहां से उन्हें हॉट एयर बैलून पर कूदना था। इस दौरान उन्होंने न ही कोई तार बांधा था, न ही कोई पैराशूट और सीधे वह हॉट एयर बैलून पर कूदे थे।
अक्षय के नाम भी है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अपने स्टंट्स के लिए भले ही अक्षय कुमार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी उनके नाम एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड है तीन मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का। जी हां, साल 2023 में आई फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मुंबई में हुए एक प्रमोशन इवेंट में उन्होंने सिर्फ 3 मिनट में फैंस के साथ 184 सेल्फी ली थीं।
