Tom Cruise
Tom Cruise

Tom Cruise Video: हॉलीवुड के दिग्गज एक्शन हीरो टॉम क्रूज़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात जोखिम उठाने और दर्शकों को चौंकाने की हो, तो वह सबसे आगे हैं। मिशन: इम्पॉसिबल की नई फिल्म द फाइनल रेकनिंग के लिए उन्होंने ऐसा खतरनाक स्टंट किया, जिसे देखकर दर्शकों की सांसें थम जाएं। 62 वर्षीय अभिनेता ने जलते हुए पैराशूट के साथ हवा में 16 बार छलांग लगाई और इसी के साथ उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

इस स्टंट का वीडियो टॉम क्रूज़ ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह एक हेलिकॉप्टर से कूदते हैं, उनके पैराशूट को हवा में आग लगाई जाती है, और वह खुद को जलने से बचाते हुए जमीन पर सुरक्षित उतरते हैं। यह कोई एक बार का स्टंट नहीं था क्रूज़ ने इसे पूरे 16 बार किया, हर बार बेहद सटीकता, आत्मविश्वास और साहस के साथ।

वीडियो में क्रूज़ को यह समझाते हुए देखा जा सकता है कि यह स्टंट कितना जोखिम भरा है। वह कहते हैं, “अगर यह जलते समय मुड़ गया, तो मैं घूमने लगूंगा और जल सकता हूं। मुझे उस ट्विस्ट को निकालना होगा और 10 सेकंड के अंदर खुद को नियंत्रित करना होगा।”

यह सुनकर किसी का भी दिल दहल सकता है, लेकिन क्रूज़ के लिए यह सिर्फ एक और दिन का काम था।

फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफ़र मैकक्वैरी ने भी इस स्टंट की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह स्टंट महीनों की प्लानिंग, ट्रेनिंग और सुरक्षा इंतज़ामों के बाद किया गया। “हम चाहते थे कि यह स्टंट दर्शकों को चौंकाए, लेकिन साथ ही अभिनेता की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए,” उन्होंने कहा।

टॉम क्रूज़ की फिल्मों की खास बात यही रही है वह अधिकतर स्टंट्स खुद करते हैं, चाहे वह हेलिकॉप्टर उड़ाना हो, गगनचुंबी इमारत से लटकना हो या अब जलते पैराशूट से छलांग लगाना हो। उनका यह समर्पण ही उन्हें अन्य एक्शन सितारों से अलग बनाता है।

मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग भारत में 17 मई को रिलीज़ हुई थी और अब तक यह फिल्म ₹94 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म में टॉम क्रूज़ के साथ हेली एटवेल, साइमन पेग, पॉम क्लेमेंटिएफ़, ग्रेग टार्ज़न डेविस और एंजेला बैसेट जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म इस मशहूर जासूसी सीरीज़ का आखिरी भाग माना जा रहा है और दर्शकों के लिए यह एक भावनात्मक और रोमांचक सफर का अंत है।

इस नए रिकॉर्ड के साथ, टॉम क्रूज़ ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि एक्शन के मामले में वह आज भी बेजोड़ हैं। उनके लिए कोई भी जोखिम बहुत बड़ा नहीं है और कोई भी चुनौती असंभव नहीं। यही कारण है कि दुनिया उन्हें “मिशन: इम्पॉसिबल” का असली चेहरा मानती है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...