Tom Cruise Debut in India: टाम क्रूज की फिल्म “मिशनः इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग“ हाल ही में रिलीज हुई है और इस फिल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म की स्टारकास्ट एक बार फिर से चर्चा में है। “मिशनः इम्पॉसिबल“ की टीम को इंडिया आना बहुत पसंद है। इस फिल्म के विलेन इसाई मोरालेस ने हाल ही में बता कि वो इस गर्मी में इंडिया आ सकते हैं, तो उनके को-स्टार भी काफी खुश हुए।
इस सीरीज में टेक एक्सपर्ट बेनजी डन का रोल निभा रहे साइमन पेग ने बताया कि जब 2011 में ’घोस्ट प्रोटोकॉल’ फिल्म का एक हिस्सा इंडिया में शूट हुआ था, लेकिन वो वहां जा नहीं पाए। लेकिन उस वक्त टॉम क्रूज वहां गए थे और उन्होंने ताजमहल के पास शानदार तस्वीरें ली थीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर अगली फिल्म इंडिया में शूट हो, तो मजा आ जाएगा।
वहीं फिल्म में चोर से बनी जासूस ग्रेस का किरदार निभा रही हेले एटवेल ने भी कहा कि वो इंडिया कभी नहीं गई, लेकिन वहां शूट करना बहुत मजेदार होगा। हेले को इंडियन फूड भी काफी अच्छा लगता है। लंदन में बहुत से शानदार इंडियन रेस्टोरेंट हैं और वो वहां अक्सर जाती रहती हैं।
टॉम क्रूज़ ने एक प्रमोशनल वीडियो में बताया कि उन्हें इंडिया से बहुत प्यार है। यहां के लोग, कल्चर सब कुछ बहुत प्यारा है। वो अपनी इंडिया की ट्रिप के दौरान ताजमहल देखने गए थे और मुंबई में भी समय बिताया था। उन्हें वो हर पल आज भी याद है।
इतना ही नहीं, टॉम ने ये भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं, खासकर जब कोई अचानक गाने लगता है और सब नाचने लगते हैं। टॉम के अनुसार वो तो ऐसे ही सीन देखते हुए ही बड़े हुए हैं। उन्हें गाना, डांस, और एक्टिंग करने वाले कलाकार बहुत पसंद हैं।
उनके इस बयान के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द किसी बॉलीवुड फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि टॉम 1980 के दशक में टॉप गन, रेन मैन और बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई जैसी फिल्मों से काफी पॉपुलर हुए। उन्हें मिशन इम्पॉसिबल सीरीज में इथन हंट की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
वैसे अगर आपको टॉम क्रूज को किसी बॉलीवुड फिल्म में देखने का मौका मिले तो आप उन्हें किस किरदार में देखना पसंद करेंगे?
