एक साधु से उसके मित्रें ने पूछा, “यदि दुष्ट लोग आप पर हमला कर दें तो आप क्या करेंगे?”
वह बोला, “मैं अपने मजबूत किले में जाकर बैठ रहूँगा।”
यह बात उस साधु के शत्रुओं के कान तक पहुँच गई। उन्होंने एक दिन एकांत में साधु को घेर लिया और कहा, “यह बताइए कि आपका मजबूत किला कहां है?”
साधु जोर से हंसने लगा। फिर अपने हृदय पर हाथ रखकर बोला, “यह है मेरा किला। इसके ऊपर कभी कोई हमला नहीं कर सकता। शरीर तो नष्ट किया जा सकता है, पर जो उसके भीतर है, उसके रास्ते को जानना ही मेरी सुरक्षा है। जो व्यक्ति इस मजबूत किले को नहीं जानता, उसका पूरा जीवन असुरक्षित है। प्रति क्षण शत्रुओं से घिरा है।”
ये कहानी ‘ अनमोल प्रेरक प्रसंग’ किताब से ली गई है, इसकी और कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं–Anmol Prerak Prasang(अनमोल प्रेरक प्रसंग)
