Destination Wedding Packing: आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले तो अपनी सुविधानुसार पहले से ही पैकिंग कर लेते हैं। लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग की पैकिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को आती है जिनका प्लान आखिरी समय में बनता है, खासकर दुल्हन की सहेलियों को, क्योंकि उन्हें शादी में सबसे खूबसूरत जो दिखना होता है। लेकिन जल्दी-जल्दी में पैकिंग करने में उन्हें समझ नहीं आता है कि वे क्या पैक करें और क्या नहीं। इसी वजह से वे कुछ चीजें भी भूल जाती हैं, जिसकी वजह से शादी वाले दिन एन्जॉय करने के बजाए उनका मूड खराब रहता है। इसलिए आइए जानते हैं कि आप सहेली की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कैसे करें पैकिंग, ताकि देखने वालों की नज़र आपसे ना हटे।
ऐसे करें कपड़ों की पैकिंग

शादी में खूबसूरत दिखने के लिए सबसे जरूरी है कपड़ों की पैकिंग। आप शादी के लिए कम से कम 5 अच्छे कपड़े जरूर पैक करें, क्योंकि शादी में कई अलग-अलग फंक्शन होते हैं, वैसे में आप एक ही ड्रेस में नज़र आएँगी तो यह बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा। पैकिंग करते समय आप हैवी ड्रेस और लाइट ड्रेस को अलग-अलग पैक करें, ताकि आपको बैग में से निकाल कर तैयार होने में ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े।
मैचिंग एक्सेसरीज जरूर रखें साथ

एक्सेसरीज के बिना लुक अधुरा लगता है, इसलिए आप पैकिंग करते समय मैचिंग एक्सेसरीज जरूर पैक करें। कोशिश करें आप वैसी एक्सेसरीज साथ लेकर जाएँ जिसे आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकें। साथ ही एक्सेसरीज की एक एक्स्ट्रा जोड़ी भी साथ लेकर चलें, क्योंकि कई बार पहनते समय एक्सेसरीज टूट जाती हैं। ऐसे में उस वक्त आप परेशान होने से बच सकें। साथ ही सेफ्टी पिन्स,चूडियां,कड़े आदि इस तरह की चीजें भी पैक जरूर करें।
मेकअप का सामान जरूर रखें

शादी के लिए मेकअप का सामान रखने के लिए मेकअप बॉक्स का इस्तेमाल करें। इसमें मेकअप सुरक्षित रहता है और आप कुछ भूलती भी नहीं है। इस बॉक्स में आप फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लशर, लिपस्टिक, आई शैडो, बिंदी, आईलाइनर, काजल जैसी चीजें रखें, ताकि अगर डेस्टिनेशन वेडिंग में आपको मेकअप आर्टिस्ट ना मिले, तो आप फटाफट खुद से ही अपना मेकअप करके खूबसूरत दिख सकें।
फुटवियर पैकिंग करें सावधानी से
शादी में सही फुटवियर का चुनाव करना बहुत जरूरी है, ताकि आप स्टाइलिस्ट भी दिख सकें और आपको आरामदायक भी महसूस हो। इसके लिए आप हील वाले फुटवियर पैक करने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल फुटवियर भी पैक करें ताकि शादी में आपको कोई परेशानी ना हो और आप अच्छे से एन्जॉय कर सकें।
हेयर ड्रायर व प्रेसिंग मशीन भी रखें साथ

अब आप सोच रही होंगी कि आपको हेयर ड्रायर की जरूरत क्यों पड़ेगी, तो आपको बता दें कि जब आप ट्रेवल करके डेस्टिनेशन वेडिंग पर पहुंचेंगी तो वहां आपको शैम्पू करने के बाद बाल सुखाने में परेशानी होगी, साथ ही आपके बाल फ्रिंजी भी नज़र आएंगे, जिससे आपका पूरा लुक खराब दिखेगा। इसलिए अपने साथ हेयर ड्रायर और प्रेसिंग मशीन जरूर लेकर जाएँ और सहेली की शादी में स्टाइलिश हेयर स्टाइल बना कर सबसे खूबसूरत दिखें।
