Curd Facial: बेदाग और निखरी हुई त्वचा हर किसी को पसंद होती है। महिलाएं तो खासतौर पर स्किन का काफी ध्यान रखती हैं ताकि उनके चेहरे पर किसी तरह के दाग धब्बे ना हो और वह खूबसूरत नजर आएं। त्वचा की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मार्केट में जितने भी ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं उनमें से बहुत कम ऐसे होते हैं जो केमिकल फ्री रहते हैं। ऐसे में बहुत सी महिलाएं घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। दही भी इन्हीं में से एक है।
सुंदरता को बढ़ाने के लिए हम चाहे कितने भी ब्यूटी प्रोडक्ट उपयोग कर लें। लेकिन होम रेमेडीज और घर पर बनाई चीजों का इस्तेमाल आज से नहीं बल्कि सदियों से किया जा रहा है। हमारी दादी-नानी और मां सभी ने घरेलू चीजों के उपयोग से अपनी त्वचा का ध्यान रखा है। आज हम भी आपको घर में मौजूद दही से फेशियल का तरीका बताते हैं। ये फेशियल चेहरे की सारी गंदगी और डेड स्किन को बाहर कर आपकी त्वचा को निखार देगा।
बहुत कारगर है दही
दही का इस्तेमाल आपने अब तक खाने में तो किया होगा लेकिन स्किन के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है। यह एक ऐसी चीज है जिसमें लैक्टिक एसिड रहता है। यह एसिड चेहरे पर मौजूद टैनिंग, पिगमेंटेशन और दाग धब्बों को दूर करने में मददगार साबित होता है। इससे त्वचा भी मुलायम बनी रहती है। चलिए जान लेते हैं कि इसका फेशियल कैसे करना है।
सबसे पहले चेहरे की सफाई
कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले या स्किन केयर रूटीन फॉलो करने से पहले चेहरे का साफ होना बहुत जरूरी है। फेशियल में सबसे पहला स्टेप वैसे भी क्लींजिंग ही होता है। इसके लिए आपको दो चम्मच दही लेकर चेहरे पर दो से तीन मिनट तक मसाज करनी होगी। इस मसाज से डेड स्किन और धूल मिट्टी आसानी से साफ हो जाएगी।
अब लगाएं स्क्रब

आपको दो चम्मच दही में कॉफी पाउडर डालना होगा। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे लगाने के बाद लगभग 7 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। दही के साथ मिक्स हुई कॉफी स्किन के अंदर जमा गंदगी को बाहर निकलने का काम करेगी। इससे दाग धब्बे भी हल्के होने लगते हैं।
हल्के हाथों से मसाज
अब आपको दो चम्मच दही में विटामिन ई का कैप्सूल और शहद मिलाना होगा। तीन चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अच्छी तरह चेहरे पर अप्लाई कर 5 मिनट के लिए मसाज करें। यह आपकी त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने का काम करेगा।
अब लगाएं फेस पैक
चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन, स्क्रब और मसाज करने के बाद सबसे आखिर में आपको फेस पैक लगाना होगा। इसके लिए दो चम्मच दही में टमाटर का रस और बेसन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। पेस्ट तैयार होने के बाद चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। अब आपको इसे 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ करें। दही से किया गया यह फेशियल आपके चेहरे की चमक को बढ़ा देगा।
जरूर करें मॉइश्चराइज
दही से चेहरे का फेशियल करने के बाद उसे मॉइश्चराइज करना सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप है। मॉइश्चराइजर चेहरे की नमी को बनाए रखता है और ड्राइनेस नहीं होने देता। जिन लोगों की नॉर्मल स्किन है, वो रोजाना उपयोग में आने वाला मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। वहीं जिन लोगों की त्वचा रूखी है वह नारियल का तेल या फिर एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयली स्किन वालों के लिए गुलाब जल बेहतरीन ऑप्शन है।
