खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी नहीं है मेकअप, इन टिप्स को फॉलो करना आपके लिए रहेगा फायदेमंद: Natural Skin Glowing Tips
Natural Skin Glowing Tips

Aloevera for Beauty: आपकी स्किन के लिए सही मॉश्चराइजर होना बेहद ज़रूरी है। ऐसे में एलोवेरा कोमल त्वचा के साथ-साथ जलन, लालिमा और सूर्य से संबंधित त्वचा की अन्य समस्याओं को कम करके त्वचा को तरोताज़ा करता है। इसके अलावा और भी कई सारे ऐसे गुण हैं, जिससे आपकी त्वचा खिलखिला उठेगी। इसका लाइट क्रीमी टेक्सचर अपनी कई खूबियों के साथ आपकी त्वचा पर 6 तरीके से काम करता है।

Also read: खिल जाएगी त्वचा फेशियल थेरेपी से

यूं तो एलोवेरा अपनी कई खूबियों के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन स्किन संबंधी समस्याओं के लिए तो यह रामबाण हैं। ये एक परफेक्ट मॉश्चराइजर है और स्किन को हील करके सूदिंग देता है। ड्राईनेस हटाने में भी यह काफी मददगार है।

ये बहुत ही सूदिंग है, खासकर सूर्य से प्रभावित हिस्सों पर। इसके अलावा अगर आपकी स्किन में थोड़ी एलर्जी की समस्या है तो उसके लिए भी यह काफी कारगर है।

Aloevera for Beauty
make skin soft

गॢमयों में इचिंग, टैनिंग, स्वेटिंग जैसी समस्याएं हर किसी को झेलनी पड़ती हैं और इस मौसम में त्वचा की डलनेस और ड्रायनेस स्किन की चमक को खत्म कर देती है। इससे बचने के लिए जॉय प्योर एलोमल्टी वेनिफिट बॉडी लोशन लगाएं। नियमित रूप से त्वचा पर लगाने से ये मृत कोशिकाओं को नरम करके त्वचा से अलग कर देता है और त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है।

यह उम्र के साथ बढ़ने वाली त्वचा कोशिकाओं को पुनर्निमित करता है, जिसकी वजह से आप अपनी त्वचा में एक जबर्दस्त बदलाव महसूस कर सकती हैं। जैसे आंखों के नीचे की फाइन लाइंस, झुर्रियां वगैरह।

आज के प्रदूषण भरे वातावरण में स्किन संबंधी कई तरह की परेशानियां पैदा होती ही रहती हैं। ऐसे में जॉय में मौजूद परफेक्ट ऑयल बैलेंस त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाली गंदगी, धूल और प्रदूषण को
रोकता है।

सूर्य की हानिकारक किरणों के संपर्क में रहने से होने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने के साथ-साथ यह त्वचा को यूवी किरणों की वजह से हुए और भी कई नुकसानों को ठीक करने में मददगार है।

चमकती-दमकती त्वचा के लिए ज़रूरी है कि आप अपनी त्वचा पर ऐसी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें, जो आपके लिए सुरक्षित हों। ऐसे में सुरक्षा के लिए एलोवेरा एक ऐसी औषधि है, जो त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करती है।

त्वचा को संजोएं जॉय प्योर एलो मल्टी-बेनिफिट बॉडी लोशन की प्राकृतिक ताजगी से इसका ्रष्ह्लद्ब1द्ग ६ ्रष्ह्लद्बशठ्ठ फॉर्मूला खास गॢमयों में भी त्वचा की अधिकतम देखभाल एवं सुरक्षा करता है।जॉय प्योर एलो मल्टी बेनिफिट बॉडी लोशन के नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन स्मूद होती है साथ ही इसका लाइट क्रीमी टेक्चर आपकी त्वचा को फ्रेश रखने में मददगार है।