Rashmika Mandanna Blouse: रश्मिका मंदाना की फिल्म “छावा” रिलीज को तैयार है, जिसमें वह पहली बार विकी कौशल के साथ नजर आने वाली हैं। रश्मिका ने हमेशा से ही एथनिक वियर को महत्ता दी है, फिर चाहे साड़ी पहनना हो या सूट। हाल के दिनों में रश्मिका ने बेहद खूबसूरत साड़ियां और इनके साथ उतने ही कमाल के ब्लाउज पहने हैं। रश्मिका के ब्लाउज लड़कियों के लिए बेस्ट हैं। आइए नजर डालते हैं रश्मिका मंदाना के 7 ब्लाउज डिजाइन पर।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
यह ब्लैक ब्लाउज पूरी तरह से ग्लैम लुक में है, जिसकी स्लीव्स ऑफ शोल्डर है। हालांकि, नूडल स्ट्रैप कंधे पर भी है। यह ब्लाउज साड़ी के साथ तो शानदार दिख ही रहा है, इसे लहंगे और स्कर्ट के साथ पहनकर भी गॉर्जियस लुक पाया जा सकता है। इसके फ्रन्ट पर बना गुलाब का पैटर्न इसके लुक को और बढ़ा रहा है।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला यह ब्लाउज वर्टिकल स्ट्राइप्स की वजह से बहुत सुंदर दिख रहा है। यह स्लीवलेस है और प्लेन साड़ी के साथ मैच करके परफेक्ट पार्टी लुक दे रहा है। इसे पहनने के बाद आपको ज्यादा जूलरी पहनने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह अपने आपमें परफेक्ट है।
पर्ल बीड ब्लाउज
अगर आपने अब तक सिर्फ पर्ल ब्लाउज देखा है और उसे देखकर आपके मन में वाह वाली फीलिंग आई है, तो रश्मिका के इस ब्लाउज को देखिए। यह केप स्लीव जैसे लुक में है और बहुत खूबसूरत दिख रहा है। इसके नीचे की ओर भी पर्ल की लड़ियां लगी हुई हैं।
बैक टैसल्स ब्लाउज
ब्लाउज के पीछे बड़े साइज के टैसल्स लगे होते हैं, तो बहुत सुंदर दिखते हैं। जैसे रश्मिका के इस ब्लाउज के पीछे की ओर बड़े साइज में लगे हुए हैं। इसकी वजह से वे लोग भी डीप बैक वाले ब्लाउज पहन सकती हैं, जिन्होंने कभी ट्राई नहीं किया है।
कॉपर ब्लाउज
हम हमेशा गोल्डन ब्लाउज की बात करते हैं लेकिन कभी कॉपर कलर के ब्लाउज के बारे में सोचते तक नहीं हैं। जबकि सच तो यह है कि जिस तरह एक गोल्डन ब्लाउज सबके पास होना चाहिए, उसी तरह सबके पास एक कॉपर ब्लाउज भी होना चाहिए। इसे आप किसी भी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं।
ब्रॉड स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीवलेस ब्लाउज को सब पहनते हैं लेकिन इस बार रश्मिका मंदाना की तरह ब्रॉड स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई कीजिए। यह कम्फर्टेबल होने के साथ एलीगेंट भी दिखता है। इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पेयर किया जा सकता है।
एम्ब्रॉएडर्ड हॉल्टर ब्लाउज
हॉल्टर ब्लाउज को आम है लेकिन उस पर खूबसूरत एम्ब्रॉएडरी और मिरर वर्क हो तो इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। यह सुंदर दिखने के साथ ही मॉडर्न लुक भी देता है और गॉर्जियस भी। आप इस तरह के ब्लाउज को साड़ी के साथ ही स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
