Dil E Nadan
Dil E Nadan

Dil E Nadan: जिओ टीवी के सीरियल ‘दिल ए नादान’ की कहानी में दिलचस्‍प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। नायाब और जावियार के रिश्‍ते को तोडने के बाद तानिया अपनी मंसूबों में कामयाब हो गई है। उसने जावियार से मंगनी भी कर ली है। लेकिन जावियार के साथ रहने पर उसे अब अंदाजा हो रहा है कि वो अब भी नायाब के बारे में सोचता है। जावियार को भी उसके भाई और नायाब के रिश्‍ते पर शक है। जिसकी वजह से वो खुश नहीं है। इस बात की झल्‍लाहट वो तानिया पर निकालता है। तानिया इस रिश्‍ते में आ रहे बदलावों से परेशान है। साथ ही वो जावियार और नायब के बेटे हैदर की जिम्‍मेदारी भी नहीं संभालना चाहती। वो हैदर को अपने और जावियार के जीवन से दूर करने की प्‍लानिंग कर रही है। जावियार और तानिया रिश्‍ते में आने वाले उतार चढाव से उनके रिश्‍ते पर असर पडने वाला है।

तानिया और जावियार के रिश्‍ते में आ रही है दरार

YouTube video

तानिया ने जावियार को पाने की जिद पूरी करने के लिए नायाब का जीवन खराब कर दिया। जावियार और नायाब का रिश्‍ता खत्‍म कराकर वो खुद शादी करने को तैयार है। यहां तक की जावियार से उसने मंगनी भी कर ली है। लेकिन अब उसे इस रिश्‍ते में परेशानियां झेलनी पड रही है। जावियार अपने भाई और नायाब के बीच नजदीकियों को गलत समझ परेशान रहता है। वो उन दोनों को साथ पकडने के लिए नायाब के घर के बाहर पूरी रात इंतजार करता है। घर वापस आने पर तानिया के सवाल पूछने पर दोनों में झगड़ा होता है। वो कहता है उसे डॉमिनेटिंग औरतें नहीं पसंद। तानिया भी उससे कहती है कि उसे वो नायाब न समझे। जो सबकुछ चुपचाप झेल लेगी। तानिया कहती है कि वो चुप रहने वाली औरतों में से नहीं है।
जावियार को समझ आता है कि तानिया काफी अलग है। वो अपनी मां से कहता है कि तानिया को लगता है कि उसके साथ ही गलत हुआ है। वो जावियार की स्थिति समझने की कोशिश नहीं करती। उसे लगता है कि कहीं उसने तानिया से मंगनी करके गलती तो नहीं की।

हैदर से छुटकारा पाने के लिए तानिया उठाएगी ये कदम

तानिया चाहती है कि जावियार अपने बेटे हैदर को नायाब को सौंप दे। जावियार को ये बात गंवारा नहीं। वो जावियार से कहती है कि नायाब उस बच्‍चे की मां है। उसे मिलने देना चाहिए। जावियार इस बात के खिलाफ है। जावियार के पेरेंट्स भी उन दोनो को सलाह देते हैं कि वो बच्‍चे के साथ कहीं विदेश में शिफ्ट हो जाए। हैदर की वजह से परेशान तानिया उससे छुटकारा पाने का प्‍लान बनाती है। वो जमीला को नायाब को बुलाने को कहती है। घरवालों की गैरमौजुदगी में वो नायाब को हैदर को देने का प्‍लान बना रही है। अब तानिया का ये प्‍लान कामयाब होगा या नहीं। इसके बाद उसके और जावियार के रिश्‍ते पर क्‍या असर पड़ेगा जानने के लिए जिओ टीवी के यूट्यूब चैनल पर देखें ‘दिल ए नादान’।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...