Relationship Tips: बदलती सोच और लाइफस्टाइल की झलक रिश्तों में भी देखी जा सकती है। खासकर युवाओं की जिंदगी में प्यार के मायने पूरी तरह से बदल चुके हैं। नैनो रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप के दौर में रिश्तों को लंबे समय तक चलाना युवाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अक्सर देखा गया है कि फर्स्ट डेट के कुछ दिन बाद ही कपल्स एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लेते हैं या दूरी बनाना पसंद करते हैं। लेकिन जो रिश्ते लंबे समय तक साथ रहने का फैसला लेते हैं उन्हें कड़ी मेहनत और सेक्रिफाइस करने पड़ते हैं। कपल्स की कुछ आदतें और व्यवहार सुनिश्चित करता है कि रिश्ता लॉन्ग लास्टिंग चलेगा या फिर आधे रास्ते में ही साथ छोड़ देगा। यदि आप भी फर्स्ट डेट के बाद अपना रिश्ता मजबूत और प्यार से भरपूर बनाना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं।
सकारात्मक विचार रखें

अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपने विचारों में सकारात्मकता लाएं। अपने रिश्ते में आ रही समस्याओं को अनदेखा न करें। सकारात्मक सोच के साथ रिश्ते की शुरुआत करें ताकि रिश्ते में आ रही गलतफहमियों को जड़ से खत्म किया जा सके। रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए सकारात्मक होना बेहद जरूरी है। झूठी भावनाओं से खुद का ब्रेनवॉश न होने दें। अपने पार्टनर से हमेशा सच बोलें और सुनने की अपेक्षा रखें।
दोस्ती को रखें बरकरार
रिश्ते को बरकरार रखने के लिए पहले की तरह दोस्ती को जिंदा रखना बेहद जरूरी है। यदि रिश्ते में दोस्ती, खुलापन और जिंदादिली है तो किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलाया जा सकता है। डेटिंग के बाद जरूरी नहीं कि आप पति-पत्नी और पार्टनर की तरह व्यवहार करें। एक-दसूरे पर भरोसा रखें और दोस्तों की तरह अपनी सभी भावनाएं व्यक्त करें। इससे रिश्ते में नयापन बना रहेगा और पार्टनर को समझने में भी आसानी होगी।
पारदर्शिता रखें
रिश्ते को मजबूत बनाने में ट्रांसपेरेंसी यानी पारदर्शिता होना बेहद जरूरी है। यदि आप पार्टनर से अपनी निजी बातें छुपाते और झूठ बोलते हैं तो रिश्ता में दरार आ सकती है। समय-समय पर दोनों भागीदारों को अपने रिश्ते का मूल्यांकन करना चाहिए। यदि कोई बात रिश्ते में अड़चन पैदा कर रही है तो उसे सुलझाने का प्रयास करें। जहां तक हो सके पार्टनर से अपनी सभी बातें और कार्य साझा करें।
पैसे से बनाएं दूरी

तलाक और ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजहों में से एक है पैसों की समस्या। अपने रिश्ते को बेहतर बनाना है तो पार्टनर्स को पैसों से संबंधित समस्याओं से दूर रहना होगा। इस समस्या से चतुराई से निपटें ताकि आपसी बहस से बचा जा सके। पैसों से संबंधित हुई गलतियों को बार-बार याद न दिलाएं। अगर पार्टनर्स फर्स्ट डेट के बाद एक साथ अपार्टमेंट शेयर कर रहे हैं तो पैसों का लेन-देन बराबर रखें। किसी पर बर्डन न डालें।
इंटिमेसी बढ़ाएं
अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि पार्टनर के बीच हेल्दी इंटिमेसी हो। सेक्सुअल इंटीमेसी रिश्ते को पोषित करने का काम करती है। लेकिन इसमें दोनों पार्टनर की रजामंदी शामिल होनी चाहिए। रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। साथ ही पार्टनर को खुश करने के लिए इंटिमेसी को रोमांचक बनाएं। इसके लिए नए-नए तरीके खोजें और नियमित रूप से इसका अभ्यास करें।
बातचीत करें
हर रिश्ते की नींव होती है बातचीत। यदि बातचीत बंद हो जाती है तो रिश्ता भी दम तोड़ने लगता है। वर्तमान में यंगर्स्टस छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाते हैं और रिश्ता खत्म कर देते हैं। इसकी मुख्य वजह है कम्यूनिकेशन गैप। अपने साथी के साथ खुलेपन से बात करें। इससे आपको आपसी विश्वास और समझ बनाने में मदद मिलेगी। यदि आपको संवाद करने में समस्या हो रही है तो आमने-सामने बैठें और रिश्ते पर विचार करें। हर समय एक-दूसरे को टेक्स्टिंग या कॉल करने से बेहतर है कि वास्तवित बातचीत करें।
सुनने की आदत डालें
फर्स्ट डेट में पार्टनर की हर बात अच्छी लगती है। लेकिन जब साथ रहने का मौका मिलता है तो पार्टनर एक-दूसरे की बातों को नजरअंदाज करने लगते हैं। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए सिर्फ बोलना ही नहीं बल्कि सुनना भी आना चाहिए। पार्टनर की बातों को गंभीरता से लेना ही सच्चा प्यार है। इसलिए सुनने की आदत डालें बाद में अपने विचार व्यक्त करें।
भरोसेमंद बनें

एक अच्छा रिश्ता विश्वास पर आधारित होता है। अपने साथ पर भरोसा करना और बदले में उन्हें आप पर भरोसा करने देना महत्वपूर्ण है। इसका मतलब है कि आप उनके साथ ईमानदार रहें और ऐसी किसी भी चीज को छुपाने की कोशिश न करें जो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है। हो सकता है कि आपको अपने पार्टनर की समझने में समय लगे लेकिन धौर्य रखकर रिश्ते की गरिमा को बनाए रखें। पार्टनर को जज करने की कोशिश न करें और भरोसा दिलाएं कि आप हर कदम पर उनके साथ हैं।
हर लम्हा हो यादगार
यदि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो हर लम्हे को यादगार बनाने का प्रयास करें। पार्टनर के जीवन पर हावी होने की बजाय एक साथ चीजों का आनंद लें। घर हो या ऑफिस हर लम्हे को अपनी रचनात्मकता के साथ खूबसूरत बनाने की कोशिश करें। इससे आपको करीब आने और रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
बाउंड्रीज तय करें
रिश्ते में पर्सनल स्पेस बेहद जरूरी होती है। पार्टनर्स एक-दूसरे की जिंदगी में उतना ही तांका-झांकी करें जितना कि जरूरी हो। दूसरे की पर्सनल बाउंड्रीज को समझें और उसकी रिस्पेक्ट करें। यदि आप रिश्ते को लंबे समय तक चलाने का विचार बना रहे हैं तो अपने पार्टनर को उसके हिसाब से जीने दें। उनके हर मामले में दखल देने से बचें। यदि आवश्यक हो तभी उनकी मदद करें।
अच्छाई और बुराई को अपनाएं
कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता। अच्छाई और बुराई हर किसी के व्यक्तित्व का हिस्सा होती हैं। इसलिए अपने पार्टनर से बेवजह और अनरियलिस्टिक अपेक्षाएं न पालें। अपेक्षाओं को पूरा करने के चक्कर लोग एक-दूसरे से झूठ बोल सकते हैं और लड़ाईयां बढ़ सकती हैं। इसलिए रिश्ता बनाने से पहले एक-दूसरे की अच्छाईयों और बुराईयों के बारे में ठीक ढंग से जान लें।
