Grehlakshmi Dopahar
Grehlakshmi Dopahar

Grehlakshmi Event: नोएडा सेक्टर 62 की बैडमिंटन एकेडमी में शनिवार, 21 दिसंबर को गृहलक्ष्मी दोपहर का आयोजन किया गया। गृहलक्ष्मी दोपहर का ये कार्यक्रम ‘आरडब्लूए सेक्टर 26 लेडीज विंग, नोएडा’ के साथ काफी सफल और मजेदार रहा। इस दौरान कोर कमेटी की सदस्य रेनू शर्मा, सविता सक्सेना, शोभा दानी और प्रीती गांगुली मौजूद रहीं। 100 क्लब मेंबर्स के साथ एंकर विजया मिश्रा ने अपनी मजेदार एंकरिंग से समां बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरुआत अर्ली बर्ड नाम के एक गेम के साथ हुई, जिसमें कार्यक्रम में समय पर पहुंची महिलाओं को गिफ्ट देकर अन्य महिलाओं को समय की पाबंदी के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में लॉन्जरी ब्रांड क्लोविया और कोर एंड प्योर ब्रांड भी हिस्सा बने। कोर एन्ड प्योर से कार्यक्रम में मौजूद रहीं प्रियंका सचदेवा ने क्लब मेंबर्स के साथ एक सेशन किया, जिसमें उन्होंने बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इसके अलावा गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 की विनर शगुन कृष्णा और फाइनलिस्ट दीपिका गुप्ता भी पहुंची। शगुन कृष्णा के साथ क्लब मेंबर्स ने रैंप वॉक का शानदार अनुभव लिया।

Also read: Grehlakshmi Dopahar Event: गृहलक्ष्मी दोपहर में दिखा फैशन का जलवा

Grehlakshmi Event:अर्ली बर्ड को इनाम

किट्टी पार्टी में समय पर पहुंची क्लब मेंबर्स को गृहलक्ष्मी की तरफ से गिफ्ट हैंपर्स दिए गए। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। अर्ली बर्ड के बाद एंकर ने सभी क्लब मेंबर्स को वॉर्मअप कराने के बाद खुद को स्वस्थ रखने की शपथ दिलाई।

मजेदार गेम्स से माहौल हुआ खुशनुमा

कार्यक्रम में मजेदार गेम्स, फनी क्विज़ और डांस जैसी एक्टिविटी कराई गयीं। जिसमें सभी कल्ब मेम्बर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 की विनर शगुन कृष्णा के साथ क्लब मेंबर्स ने वॉक की, जो इस कार्यक्रम का मजेदार हिस्सा रहा। गृहलक्ष्मी दोपहर में इस बार गृहलक्ष्मी क्वीन रहीं सविता जबकि पहली रनर अप कविता मल्होत्रा बनीं और दूसरी रनर अप का खिताब सविता बंसल ने जीता।

लॉन्जरी ब्रांड क्लोविया

Grehlakshmi Dopahar
Lingerie Brand Clovia

साल 2015 में स्थापित हुआ ब्रांड क्लोविया लॉन्जरी वर्ल्ड में आज एक बड़ा नाम है। इस ब्रांड न सिर्फ भारत में महिलाओं के लिए लॉन्जरी का अनुभव बदला है बल्कि उनमें आत्मविश्वास और खुशी का उपहार देने के मिशन के साथ, इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। क्लोविया ‘कर्व फिट टेस्ट’ के जरिए, 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को उनका परफेक्ट ब्रा साइज खोजने में मदद करता है। 9 अलग-अलग बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए, क्लोविया हर महिला के लिए परफेक्ट फिट सुनिश्चित करता है। आज, क्लोविया हर सेकंड में एक ब्रा बेचने का गर्व करता है, जो उनके ग्राहकों के विश्वास और प्यार का प्रतीक है। हर प्रोडक्ट के साथ, क्लोविया महिलाओं को सुंदर और आत्मविश्वासी महसूस करने के लिए प्रेरित करता है, जिससे वे गर्व से कह सकें, “खुशी मेरी सुपर पावर है।”

कोर एंड प्योर

गृहलक्ष्मी दोपहर के इस कार्यक्रम में ब्रांड पार्टनर रहे क्योर एन्ड प्योर से प्रियंका सचदेवा ने एक सेशन लिया। जिसमें उन्होंने एसेंशियल ऑयल को लेकर बहुत सी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह हर खुशबू वाली चीज़, जैसे-कोई फूल, कोई मसाला या जड़ जिसमें महक होती है, से एसेंशियल ऑयल प्राप्त किया जाता है। इसके अलावा कोई भी एसेंशियल ऑयल किस तरह आपके हैप्पी हार्मोन्स और मूढ़ को बैलेंस करता है। साथ ही आपकी बाहरी सुंदरता को भी निखारने में सहायता करता है।

ब्लॉग पार्टनर

गृहलक्ष्मी दोपहर में सोशल मीडिया ब्लॉगर्स आस्था मित्तल, मोनिका राघव, सिद्धि चतुर्वेदी, नेहा भारद्वाज, ऋचा गुप्ता और रूबी जायसवाल ने भी शिरकत की।

डांस के साथ कार्यक्रम का समापन

The program ended with dance
The program ended with dance

गृहलक्ष्मी दोपहर का सफल समापन फिल्मी गानों पर क्लब मेंबर्स के साथ डांस के साथ हुआ। सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। गृहलक्ष्मी आगे भी इसी तरह की मजेदार दोपहर लेकर आता रहेगा।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...