Filmfare OTT Awards में सिल्वर सब्यसाची साड़ी पहनकर इठलाईं 'बेबो', करीना कपूर के स्टाइल से लें इंस्पिरेशन: Kareena Kapoor Saree Look
Kareena Kapoor Saree Look

Overview: Filmfare OTT Awards में सिल्वर सब्यसाची साड़ी पहनकर इठलाईं 'बेबो

Kareena Kapoor Silver Sabyasachi Saree Looks: करीना कपूर अपने ग्लैमरस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। 44 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने कल रात फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के 5वें एडिशन में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सब्यसाची साड़ी से सजी करीना ने अपने लुक के साथ रेड कार्पेट की शान को और भी बढ़ा दिया।

Kareena Kapoor Saree Looks: करीना कपूर अपने ग्लैमरस स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। 44 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने कल रात फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 के 5वें एडिशन में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। सब्यसाची साड़ी से सजी करीना ने अपने लुक के साथ रेड कार्पेट की शान को और भी बढ़ा दिया।

अपने इस शानदार लुक से एक्ट्रेस ने साबित कर दिया कि वो किसी विजुअल मास्टरपीस से कम नहीं है। अगर आपको साड़ी पसंद है, तो करीना का यह लुक आपके लिए बुकमार्क करने लायक है! उनके इस लुक को आप इस वेडिंग सीजन में रिक्रिएट करके कमाल की दिख सकती हैं।

Also read: वेडिंग सीजन में गिर जाएंगी बिजलियां, ट्राई करें सारा तेंदुलकर के ये ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स: Sara Tendulkar Outfits

करीना कपूर ने पहनी शिमर साड़ी

रविवार को करीना ने इंस्टाग्राम पर कई शानदार तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस को वीकेंड का मजा दिया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “@filmfare OTT अवॉर्ड्स में क्या आप आज रात जाने जान के लिए चीयर करने के लिए तैयार हैं?” साथ ही इस पोस्ट में शाम के लिए उनके ग्लैमरस लुक की झलक दिखाई गई। झिलमिलाती साड़ी में सजी करीना ने खूबसूरत पोज भी दिए।

डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार की साड़ी

करीना की साड़ी मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की शेल्फ से ली गई है और यह किसी शोस्टॉपर से कम नहीं है। छह गज की यह साड़ी चमकीले सिल्वर शेड में आती है, जिस पर चारों तरफ सेक्विन लगे हैं, जिससे एक चमक पैदा होती है, जो उन्हें एक असली स्टार की तरह चमकाती है।

शान से लिपटी करीना ने अपने कंधों से पल्लू को खूबसूरती से नीचे गिराया। उन्होंने साड़ी को बेज स्कूप-नेक, बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।

करीना ने ऐसे स्टाइल किया लुक

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट तान्या घावरी की मदद से, करीना ने अपने आउटफिट को चमकाने के लिए अपने एक्सेसरीज को मिनिमल रखा, अपने लुक को स्टाइल करने के लिए उन्होंने हीरे की स्टड इयररिंग्स और उंगली में एक स्टेटमेंट रिंग पहनी।

इस मिनिमल जूलरी सिलेक्शन से उनका लुक और भी रॉयल और क्लासी लग रहा था। एक्ट्रेस की ये च्वॉइस आपके लिए भी इंस्पिरेशनल हो सकती है। वेडिंग सीजन में इस तरह से रेडी होकर निकलेंगी, तो हर किसी का मुंह खुला का खुला रह जाएगा।

मेकअप भी था बेस्ट

मेकअप आर्टिस्ट पोम्पी हंस की मदद से करीना ने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, काजल, मस्कारा-कोटेड लैशेज, डेवी बेस, चमकदार हाइलाइटर, ब्लश गाल और न्यूड लिपस्टिक का शेड लगाया। अपने खूबसूरत बालों को एक साफ-सुथरे बन में बांधकर और माथे पर एक छोटी सी काली बिंदी लगाकर उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक को कंप्लीट किया।

इस सादगी भरे मेकअप लुक के साथ उनकी हैवी साड़ी परफेक्ट लग रही थी। अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। आप भी वेडिंग सीजन में इस तरह रेडी होकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं। सिंपल और क्लासी दिखन के लिए करीना का ये अंदाज बेस्ट है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...