शादी की ऐसी तैयारियां देखकर फटी रह जाएंगी मेहमानों की आंखें, लगाते रहेंगे खर्चे का हिसाब: Unique Wedding Ideas
Unique Wedding Ideas

ऊटी की ख़ास बात

डेस्टिनेशन वेडिंग का तेज़ी से बढ़ता चलन ऊटी को एक नई पहचान दे चुका है और इस जगह पर लोग शादी रचाने के लिए आना पसंद करते हैं।

Destination Wedding Ooty: ऊटी को लोग एक ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल के तौर पर जानते हैं। यह जगह बहुत ही ख़ूबसूरत है। जिसकी वजह से इस जगह पर घूमना और यहाँ के पर्यटन स्थलों को देखना हर किसी का सपना होता है। लेकिन यदि आपको इस जगह पर शादी समारोह आयोजित करने अथवा इसमें शामिल होने का मौक़ा मिले तो निसंदेह ऊटी आने का आपका रोमांच दोगुना हो जायेगा। डेस्टिनेशन वेडिंग का तेज़ी से बढ़ता चलन ऊटी को एक नई पहचान दे चुका है और इस जगह पर लोग शादी रचाने के लिए आना पसंद करते हैं। नीलगिरी की हरी-भरी पहाड़ियों, ठंडी हवा और सुंदर झीलों के बीच शादी का अनुभव हर किसी के दिल को छू जाएगा। आइए जानते हैं कि ऊटी क्यों बनता जा रहा है ड्रीम वेडिंग का नया केंद्र।

Also read: ऊटी में घूमने के लिए 20 खूबसूरत जगह

ऊटी अपनी खूबसूरत नीलगिरी पहाड़ियों के लिए मशहूर है। चारों तरफ फैली हरियाली, बादलों से घिरे पहाड़ और ठंडी हवाएं इसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक आदर्श जगह बनाते हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य किसी फिल्म के सेट जैसा लगता है। शादी के मंडप को पहाड़ियों के बीच सजाना और खुले आसमान के नीचे शादी करना, एक जादुई अनुभव होगा। यदि आपको भी प्रकृति का साथ पसंद है तो इस जगह पर आना चाहिए। 

ऊटी का शांत और सुकून भरा माहौल इसे शादी के लिए खास बनाता है। शहरी भागदौड़ और शोरगुल से दूर, ऊटी का शांत वातावरण दूल्हा-दुल्हन और उनके मेहमानों को सुकून से भर देता है। शादी के इस खास मौके पर यह शांति और प्राकृतिक सुंदरता हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। साथ ही साथ आप शादी के दौरान होने वाले भागमभाग और अफ़रा-तफ़री से भी बच पायेंगे। 

Destination Wedding Ooty
Stunning beauty of Nilgiri Hills

ऊटी में शादी के लिए कई शानदार और अनोखे वेन्यू उपलब्ध हैं। यहां के लक्ज़री रिसॉर्ट्स, कॉटेज और ओपन-एयर गार्डन ड्रीम वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं। ये सभी वेन्यू अपनी भव्यता और खूबसूरत लोकेशन के लिए जाने जाते हैं। इन जगहों पर शादी का आयोजन करना न केवल यादगार होगा, बल्कि मेहमानों के लिए भी एक खास अनुभव होगा। इस जगह पर आपको एक ही साथ हर चीज़ उपलब्ध हो जाएगी। 

ऊटी का हर कोना फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है। चाहे नीलगिरी की पहाड़ियों के बीच हो, ऊटी झील के किनारे, या किसी चाय बागान के पास। यहां की हर तस्वीर खास और खूबसूरत बनेगी। आपकी शादी की तस्वीरें न केवल यादगार होंगी, बल्कि हर फ्रेम में ऊटी की प्राकृतिक सुंदरता झलकेगी। इतना ही नहीं आप इस जगह के अलग अलग पर्यटन स्थलों पर जाकर भी फोटो खिंचवा सकते हैं। 

Beautiful set
Beautiful set

ऊटी केवल शादी के लिए ही नहीं बल्कि शादी के बाद छुट्टियों के लिए भी परफेक्ट जगह है। यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं, जैसे ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा पीक, बोटैनिकल गार्डन और चाय के खूबसूरत बागान। यह जगह शादी के साथ-साथ एक शानदार हनीमून डेस्टिनेशन भी बन जाती है। इसलिए आपको इस जगह पर शादी समारोह के बाद एक और विकल्प घूमने का मिल जाता है। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...