(Saree Looks)फैशन हमेशा बदलता रहता है, इसलिए इसके साथ खुद को बनाए रखना आजकल बहुत जरूरी हो गया है. समय कितना भी बदल जाएं लेकिन साड़ियां कभी फैशन से बाहर नहीं होती है. आम महिलाएं हो या फिर बॉलीवुड अभिनेत्री, साड़ी हर किसी की पहली पसंद है. साड़ी पहनने का फैशन भी बदलता रहता है. आजकल बाजार में कई तरह की डिजाइनर साड़ियां मिलती है. साड़ियों को फैशनेबल बनाने में ब्लाउज का बहुत बड़ा योगदान रहता है. आज हम आपको बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्रियां करिश्मा और करीना कपूर के फैशनेबल साड़ी ट्रिक्स बताते हैं.
करिश्मा कपूर स्टाइल
साड़ी को नया अंदाज देने के लिए कई तरह की ड्रैपिंग स्टाइल और खूबसूरत ब्लाउज बाजार में मौजूद हैं. आइए हम आपको करिश्मा कपूर के कुछ डिजाइनर ब्लाउज के बारे में बताते हैं-
हाफ कॉलर ब्लाउज

अपनी सिल्क साड़ी के साथ करिश्मा ने साटन फैब्रिक मैचिंग ब्लाउज पहना है. ब्लाउज की नेक लाइन हाफ कॉलर स्टाइल में रखी गई है. आगे की तरफ वी शेप और बैक में कॉलर बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है. अच्छी बात ये है कि इसे पहनने में आप असहज महसूस नहीं करेंगी.
बो स्टाइल ब्लाउज

आजकल बो-स्टाइल काफी चलन में है. वेस्टर्न आउटफिट के अलावा साड़ियों में भी इस डिजाइन के ब्लाउज पसंद किए जा रहे हैं. अपने साड़ी लुक में करिश्मा ने साइड बो स्टाइल वाला ब्लाउज पहना है. पोल्का डॉट्स साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पुराना जमाना याद दिलाता है. अगर आप भी इस तरह का लुक चाहती हैं तो अपने ब्लाउज में इस तरह का बो लगवा सकती हैं.
बंद गला ब्लाउज

ब्लाउज का ये डिजाइन काफी महिलाओं को काफी भा रहा है. इसे आप कॉलर और बिना कॉलर के बना सकते हैं. अपनी लाल रंग की साड़ी के साथ करिश्मा ने बंद गला स्टाइल ब्लाउज पहना है, जिसमें कॉलर नहीं है. पीछे से ब्लाउज को डीप सर्कल कट दिया गया है, जिससे यह बैकलेस लुक दे रहा है.
करीना कपूर स्टाइल
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में गिनी जाने वाली करीना कपूर अकसर नए-नए प्रयोग करती नजर आ रही हैं. उनका हर आउटफिट खास होता है. यहां तक कि साडी के साथ पहने गए ब्लाउज भी शानदार होते हैं. आज हम आपको करीना के कुछ डिजाइनर ब्लाउज के बारे में बताते हैं-
ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस के काम वाली हल्के गुलाबी साड़ी में करीना ने डीप नेक ब्लाउज पहना है. जिसे हाईलाइट करने के लिए उन्होंने पतला सा नेकलेस पहना है. वहीं स्मोकी आईज, मैट लिपस्टिक और थोड़ा सा हाइलाइटर उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा रहा है. यदि आपको भी बड़े गले वाला ब्लाउज पहनने से कोई परहेज नहीं है तो इस तरह का डिजाइन बनवा सकते हैं. शिफॉन या जॉर्जेट वाली साड़ी में इस तरह के ब्लाउज बहुत सुन्दर दिखते हैं.
होल डिजाइन ब्लाउज

नीले रंग के एंब्रायडरी वाले लहंगे के साथ करीना ने जो ब्लाउज पहना है, वह आगे से पूरी तरह से बंद है. इसकी स्लीव्स भी लंबी है लेकिन पीछे इसमें होल डिजाइन दी गई है, जो इसे बहुत ही खूबसूरत बना रही है.
डीप नेकलाइन ब्लाउज

गोल्डन साड़ी के साथ डीप नेक लाइन ब्लाउज का यह ग्लैमरस लुक काफी चर्चा में आया था. अपने इस अवतार के साथ करीना ने न्यूड लिपस्टिक लगाकर बालों को खुला रखा था. जिसमें वह बहुत ही सुंदर दिख रही हैं. ब्लाउज में एंब्रॉयडरी थी और स्लीव्स पर लटकन लगी हुई थी. जिससे इसका लुक और भी परफेक्ट आ रहा था.
देखा आपने करिश्मा हो या करीना खास मौकों पर दोनों पारंपरिक कपड़ों में नजर आती हैं. इन दोनों अभिनेत्रियों ने जो खूबसूरत ब्लाउज पहने हैं, वह इनकी साड़ी को खास बना रहे हैं. यदि आप भी साड़ी या लहंगे के साथ थोड़ा हटकर दिखना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लाउज बनवा सकती हैं.