Stunning Ethnic Looks By Esha Gupta
Esha Gupta Ethnic Fashion

Ethnic Looks By Esha Gupta: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ ‘रुस्तम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों और आश्रम जैसी वेब सीरीज में अपने बेहद खूबसूरत लुक्स के लिए भी पसंद की जाती हैं। सुपर फिट और हॉट एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल एथेनिक वियर तक हर आउटफिट में सुपर स्टाइलिश या कहें तो कमाल नजर आती हैं। ईशा गुप्ता अपने लुक्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं और अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से अलग-अलग तरह के आउटफिट्स को खूबसूरती से स्टाइल करना जानती हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी खास पार्टी फंक्शंस में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की तरह सुपर स्टाइलिश और हॉट नजर आना चाहती हैं। तो ईशा के बेस्ट एथेनिक लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Also read: वेडिंग फंक्शंस में वामिका गब्बी के दिलकश लुक्स रीक्रिएट कर दिखें स्टाइलिश: Wamiqa Gabbi Looks For Wedding Functions

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के एथेनिक लुक्स रीक्रिएट कर दिखें सुपर हॉट और स्टाइलिश

गोल्डन टिश्यू साड़ी विद मेहरून ब्लाउज

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वेस्टर्न आउटफिट्स में हॉट नजर आने के साथ साथ एथेनिक साड़ी में भी कहर ढाती नजर आती हैं। इस लुक में ईशा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी प्लेन गोल्डन टिश्यू साड़ी को मेहरूम कलर के गोल्डन प्रिंटेड ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी खास इवेंट पर साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो ईशा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हॉट लुक इन पर्पल लहंगा चोली

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इस लहंगा लुक में बेहद खूबसूरत पर्पल कलर के वाइब्रेंट आउटफिट को ब्राउन मेकअप और कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। ईशा गुप्ता इस आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसे में आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ खास ट्राई करना चाहती हैं, तो ईशा का ये लुक स्टाइलिश ज्वेलरी, स्लीक हेयर बन और गजरे के साथ ट्राई कर सकती हैं।

न्यूड कलर ब्लैकलेस चोली विद मर्मेड स्कर्ट

हैवी सूट और साड़ियां स्टाइल करके बोर हो चुकी हैं। और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहती हैं। तो ईशा का ये खूबसूरत लुक देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में ईशा गुप्ता ने बेहद खूबसूरत न्यूड कलर के मर्मेड स्टाइल स्कर्ट को मैचिंग हॉट ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आप भी ईशा का ये आउटफिट कंट्रास्ट ज्वेलरी, ग्लोइंग मेकअप, बन और फ्रेश गजरे के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

स्टाइलिश और लाइटवेट फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

लाइटवेट फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट्स आजकल का लेटेस्ट ट्रेंडी फैशन है। ऐस में ईशा के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत लाइट ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी को हॉट स्वीटहार्ट नेक स्ट्रैपी स्लीव्स मॉडर्न ब्लाउज के साथ कैरी किया है। ईशा ने इस लुक को काफी सटल रखा है। जो खासकर यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप भी ईशा का ये लुक स्ट्रेट हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ हैवी बनारसी सूट

खास पार्टी या इवेंट्स पर कुछ अलग और हटकर स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में ईशा ने बेहद खूबसूरत ब्लू शेड में स्ट्रेट कट फुल स्लीव्स हैवी बनारसी सूट को मैचिंग कलर ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। आजकल मार्केट में इस तरह के सूट काफी पॉपुलर हैं। आप भी ईशा के लुक से इंस्पिरेशन ले सूट को हैवी इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप लुक के ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...