वेकेशन पर इन बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स के लुक करें ट्राई: Celebrities Vacation Looks
Celebrities Vacation Looks

Celebrities Vacation Looks: वेकेशन का प्लान हो, और आपने अपने आउटफिट्स के बारे में कुछ न सोचा हो, ये तो हो ही नहीं सकता। केंडल जैनर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, हर सेलेब अपने वेकेशंस के आउटफिट्स का खास ख्याल रखता है, ऐसे में क्यों ना आप भी इन्ही के आउटफिट्स से अपने रिजॉर्ट लुक्स क्रिएट करें? तानिया श्रॉफ से लेकर ईशा गुप्ता तक, सभी ने बेहतरीन रिजॉर्ट आउटफिट्स कैरी किए, जिनको अपनाकर आप भी फैशन की दुनिया के तहलका मचा सकती हैं। आइए जानते हैं इन बेहद खूबसूरत सेलेब्स के बेहतरीन वेकेशन लुक्स, जो आप न सिर्फ वेकेशंस पर बल्कि पूरे सीजन बेधड़क ट्राई कर सकती हैं।

Read More : खूबसूरत एथेनिक गोपी लुक्स से ये सेलिब्रिटीज मचा रही हैं जमकर धमाल !: Celebrities Gopi Looks

सोफिया रिची ग्रेंज का ऑल व्हाइट अवतार

व्हाइट कलर हमेशा से एवरग्रीन रहा है। ऐसे में जैन ज़ी ट्रेंड हो या ओल्ड मनी एस्थेटिक का ट्रेंड, ये हर जगह बेहद पसंद किया जा रहा है। आप सोफिया के इस हॉट लुक को बेधड़क अपनी वेकेशन के लिए चुन सकते हैं। सोफिया ने हसबैंड ट्रिप कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमे वो एक व्हाइट कलर के बेहद सिंपल और खूबसूरत लुक में नजर आई। स्ट्रेट व्हाइट ट्राउजर को सिंगल शोल्डर नॉट टॉप के साथ कैरी किया। व्हाइट हैंडबैग ने सोफिया के इस सिंपल लुक की खूबसूरती को दोगुना कर दिया।

पी सी का ग्लैमर भरा अंदाज

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से प्रभाव छोड़ने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर ओशियन स्विमवीयर ब्रांड के एक बेहद सुंदर को-ऑर्ड सेट लुक की तस्वीर साझा की। सितारों से स्टडेड इस व्हाइट ड्रेस में स्टारफिश, समुद्री सीपियों और फूलों की बेहद सुंदर कलाकृतियां थी, जिन्होंने इस आउटफिट को ग्लैम अंदाज दिया। प्रियंका ने अपने इस सिंपल आउटफिट के साथ एक स्टैक्ड ब्रेसलेट, एक सुंदर चोकर और हुप्स के साथ में स्टाइल किया।

बिकिनी में दुआ लीपा के जलवे

क्रोशिया और मैक्रेम से लेकर स्लिंकी मेटैलिक मैश और शीर फाइब्रस स्लिप्स तक, हर तरह के आउटफिट में दुआ लीपा बेहद खास और खूबसूरत लगती हैं। आखिर इस खूबसूरत बला को कौन टक्कर दे सकता है। अगर आप अपने वेकेशंस को बेहद यादगार बनाना चाहते हैं, तो याद रहे, दुआ लीपा के आउटफिट्स आपके वेकेशन को न सिर्फ यादगार बल्कि खास भी बना देंगे। दुआ ने अपने वेकेशन लुक में क्रोशिया के बेहतरीन बिकनी, स्विम सूट्स और ओवर क्रोशिया बंडल्स को जगह दी। और उनका हर लुक बेहद हॉट और सेक्सी है। आप भी ये लुक्स अपनी वेकेशन पर जरूर ट्राई करें।

ग्लैमर क्वीन तानिया श्रॉफ का फैशन सेंस

तानिया श्रॉफ इस जमाने की वो ग्लैमर क्वीन हैं, जिनका हजारों चाहने वाले हैं। अपने फैशन सेंस और खूबसूरती के जरिए सबका मन मोहने वाली तानिया श्रॉफ ने भी वेकेशन के लिए बेहद खास आउटफिट्स के इंस्पिरेशन दिए हैं। अपनी एक खास वेकेशन पर तानिया ने अपर बैक सिल्हूट लुक को कैरी किया जिसे ओसियनस ब्रांड ने हैंड एंब्रॉयडरी और से बखूबी सजाया है। बिकनी टॉप के साथ पेयर किया गया ये लुक और इस खास आउटफिट को ट्राई करना ना भूलें।

Read More : Fashion Tips: बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक चाहती हैं तो रेड एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन है बेस्ट

पैगी का कॉम्फी बैगी अंदाज

पैगी गौ का फैशन अंदाज बेहद खास है। अपने म्यूजिक के लिए दुनिया भर में मशहूर पैगी बेहतरीन फैशन और स्टाइलिंग कैरी करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक खास ट्रिप पर व्हाइट बैगी जंप सूट कैरी किया, जिसमें वो काफी कूल लग रही थी। उन्होंने इस खास आउटफिट के साथ चैनल स्लिंग, न्यूयॉर्क यांकीज़ कैप और गोल्ड नेकपीस पेयर किया।

ईशा गुप्ता का हॉट पुर्तगाली ट्रिप

हाल ही में ईशा गुप्ता पुर्तगाल वेकेशन पर गई थी, जहां उन्होंने एक बोल्ड और हॉट लुक लिया। इस लुक में वो एक मिनिमल बॉडीकॉन नंबर और कट आउट ट्रेंड में नज़र आई। आप चाहें तो ईशा गुप्ता के इस बेहद हॉट अवतार को ट्राई कर सकती हैं।

सुपर स्टाइलिश केंडल जैनर का सिंपल लुक

जैनर ने हाल ही में अपने फ्रांस ट्रिप पर एक ब्लैक वन पीस कैरी किया जिसमे उनकी खूबसूरती देखते ही मन को छू रही है। अगर आप भी कुछ सिंपल और एलिगेंट लुक लेना चाहती हैं, तो आप केंडल का ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।