Nanoship Dating
Nanoship Dating

Overview:

प्यार का यह नया फितूर अब जेन जेड को काफी पसंद आ रहा है। वह अब एक ऐसा साथी तलाश रहे हैं जो उनकी फ्रीक यानी फितूर से मेल खाता हो।

Freak Matching Trend: प्यार और डेटिंग की दुनिया में आए दिन नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं। जेन जेड के लिए यह किसी एडवेंचर से कम नहीं है। ऐसा ही एक नया ट्रेंड है ‘फ्रीक मैचिंग’। जी हां, प्यार का यह नया फितूर अब जेन जेड को काफी पसंद आ रहा है। वह अब एक ऐसा साथी तलाश रहे हैं जो उनकी फ्रीक यानी फितूर से मेल खाता हो। क्या है यह नया डेटिंग ट्रेंड और क्यों बना हुआ है यह युवाओं की पहली पसंद आइए जानते हैं, इससे जुड़े सारे सीक्रेट्स।

फ्रीक मैचिंग का मतलब है किसी ऐसे शख्स को डेट करना जो आपके जुनून और फितूर का सम्मान करता हो।
Freak matching means dating someone who respects your passion and inclinations.

डेटिंग की दुनिया बहुत ही अनोखी है। यहां न सिर्फ नए-नए ट्रेंड्स बनते हैं, बल्कि लोगों को नए-नए अनुभव भी होते हैं। फ्रीक मैचिंग उन्हीं में से एक है। अगर आप भी किसी को डेट करने जा रहे हैं तो आपको इस नई टर्म के बारे में सबकुछ पता होना चाहिए। इसका मतलब है किसी ऐसे शख्स को डेट करना जो आपके जुनून और फितूर का सम्मान करता हो। यानी वो चीजों को करने का सिर्फ शौक न रखता हो बल्कि उसे भी आपकी तरह उनका जुनून हो। किसी एक काम को करने के दो जुनूनी लोगों का मैच है फ्रीक मैचिंग। ध्यान रखें यह जुनून सिर्फ प्यार या रोमांस तक ही सीमित नहीं है। यह उससे कहीं आगे, नए अनुभव करने को लेकर है। इसमें फूड से लेकर ट्रेवल, एडवेंचर, रीडिंग, वर्कआउट आदि भी शामिल है।  

अब सवाल यह है कि आखिर यह नया शब्द इजात कब और कैसे हुआ। और कैसे यह इतनी जल्दी जेन जेड के दिमाग पर छा गया। दरअसल, इस साल अप्रैल में सिंगर टीनाशे का एक गाना ‘नेस्टी’ रिलीज हुआ था। इस गाने में एक लाइन थी, जिसका मतलब था कि क्या कोई मेरी फ्रीक से मेल खाने वाला है। तभी से सोशल मीडिया पर फ्रीक मैचिंग शब्द छा गया। लोग इसे सर्च करने लगे। यह गाना लोगों को इतना पसंद आया कि करीब 7 महीने में ही इसे 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बाद में टीनाशे ने खुद भी इस गाने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।  

अगर आप भी अपनी फ्रीक यानी जुनून से मेल खाता पार्टनर तलाश रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए। तब ही आप एक परफेक्ट पार्टनर तलाश पाएंगे। अपने डेटिंग पार्टनर से अपने जुनून और शौक के बारे में खुलकर बात करें। अपनी प्राथमिकता बताना न भूलें। आप एक ऐसा पार्टनर तलाशें जो आपके साथ ही आपके पैशन की भी इज्जत करता हो। अगर वो आपके पैशन को न भी समझता हो तो भी आपको इसे पूरा करने के​ लिए पर्सनल स्पेस दे। जिससे बाद में आपको समय को लेकर कोई परेशानी न हो। ध्यान रखें कोई भी रिश्ता सफल तब ही हो सकता है जब उसमें पूरी ईमानदारी हो, इसलिए सिर्फ रिश्ता बनाने के लिए झूठ का सहारा न लें। क्योंकि झूठ ज्यादा दूर तक नहीं चल पाता। बातें हमेशा साफ और सरलता से करें।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...