Overview: शादी से 1 महीने पहले बाल लंबे कैसे करें?
hair care routine for bride to be: महिला हो या पुरुष अपनी शादी के दिन हर कोई सबसे खूबसूरत दिखने की चाहत रखता है। इसी तरह अपनी शादी को लेकर लड़कियों के कई अरमान होते हैं। हर लड़की चाहती है, वो शादी में सबसे अलग दिखे। उसकी स्किन और बाल सबसे अच्छे हों। ऐसे में शादी के दिन परफेक्ट दिखना है, तो महीनों पहले एक ब्राइड-टू-बी को अपने हेयर केयर में कुछ स्टेप्स को शामिल करना चाहिए।
Hair Care Routine For Bride: महिला हो या पुरुष अपनी शादी के दिन हर कोई सबसे खूबसूरत दिखने की चाहत रखता है। इसी तरह अपनी शादी को लेकर लड़कियों के कई अरमान होते हैं। हर लड़की चाहती है, वो शादी में सबसे अलग दिखे। उसकी स्किन और बाल सबसे अच्छे हों। ऐसे में शादी के दिन परफेक्ट दिखना है, तो महीनों पहले एक ब्राइड-टू-बी को अपने हेयर केयर में कुछ स्टेप्स को शामिल करना चाहिए।
अगर आप अपनी शादी तक अपने बालों को लंबा और घना बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप शादी के दिन तक केवल 1 महीने की अंदर अपना ये सपना पूरा कर पाएंगी।
स्टेप 1: बालों में तेल लगाएं

आपको अपने हेयर केयर में तेल को जरूर शामिल करना चाहिए। इसके लिए आप नारियल, बादाम या जैतून के तेल को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं। तेल में मौजूद विटामिन और मिनरल्स आपके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने का काम करते हैं। इसके लिए आप तिल का तेल भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही नारियल तेल में मिनरल्स, कैल्शियम, मैग्नीशियम और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को लंबा करते हैं।
स्टेप 2: प्रोटीन डाइट लें
लंबे बालों का सपना पूरा करने के लिए प्रोटीन बहुत ही जरूरी है। शादी के दिन तक लंबे बाल पाने हैं, तो आपको डाइट में प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन, अंडा, पनीर, दही और मूंगफली को शामिल करना चाहिए। इससे बालों का टूटना भी कम होगा और जड़ से नए बाल आएंगे।
स्टेप 3: रीठा और शिकाकाई से धोएं बाल

जब भी आप बाल धोएं, उसके लिए हमेशा रीठा और शिकाकाई से बना शैंपू इस्तेमाल करें। इसके लिए एक लोहे की कड़ाही में रीठा और शिकाकाई को पानी में रातभर भिगो लें। सुबह इसे धीमी आंच पर 5 मिनट पकाएं। इसके बाद इस पानी को ठंडा करके एक बॉटल में भरकर शैंपू की तरह यूज करें।
स्टेप 4: हेयर पैक जरूर लगाएं
लंबे बालों के लिए अंडा काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप दही और अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल तेजी से लंबे होते हैं। इसके लिए दही और अंडे को अच्छे से मिक्स करें और फिर 30 मिनट के लिए बालों पर लगाएं। इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से बाल लंबे भी होंगे और शाइनी भी बने रहेंगे।
स्टेप 5: केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें

केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आपको पूरी तरह से बचना होगा। केमिकल प्रोडक्ट्स बालों को कमजोर बनाते हैं। जितना हो सके, नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का ही इस्तेमाल करें। इससे बालों हेल्दी और शाइनी बने रहेंगे। इसके अलावा आपको तले-भुने खाने और मीठी चीजों से भी परहेज करना होगा। इस तरह का खाना बालों को नुकसान पहुंचाता है।
