hair care routine for bride to be: महिला हो या पुरुष अपनी शादी के दिन हर कोई सबसे खूबसूरत दिखने की चाहत रखता है। इसी तरह अपनी शादी को लेकर लड़कियों के कई अरमान होते हैं। हर लड़की चाहती है, वो शादी में सबसे अलग दिखे। उसकी स्किन और बाल सबसे अच्छे हों। ऐसे में शादी के दिन परफेक्ट दिखना है, तो महीनों पहले एक ब्राइड-टू-बी को अपने हेयर केयर में कुछ स्टेप्स को शामिल करना चाहिए।
