Overview: शाइनी बालों के लिए 6 स्टेप्स हेयर केयर रुटीन
how to get shiny hair naturally at home: बदलते मौसम के साथ स्किन और बाल दोनों का ही खास ख्याल रखना पड़ता है। बारिश के मौसम में बढ़ती नमी के साथ बालों में बहुत सी प्रॉबलम होने लगती है। इस दौरान हेयर फॉल से लेकर हेयर ड्राईनेस तक की प्रॉबलम से लगभग हर लड़की जूझ रही होती है। ऐसे में बालों को एक्ट्रा केयर की जरूर होती है। अगर इनका सही से ख्याल ना रखा जाए, तो बालों की नेचुरल चमक कम होने लगती है और वो रुखे-सूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।
How to get shiny hair naturally at home: बदलते मौसम के साथ स्किन और बाल दोनों का ही खास ख्याल रखना पड़ता है। बारिश के मौसम में बढ़ती नमी के साथ बालों में बहुत सी प्रॉबलम होने लगती है। इस दौरान हेयर फॉल से लेकर हेयर ड्राईनेस तक की प्रॉबलम से लगभग हर लड़की जूझ रही होती है। ऐसे में बालों को एक्ट्रा केयर की जरूर होती है। अगर इनका सही से ख्याल ना रखा जाए, तो बालों की नेचुरल चमक कम होने लगती है और वो रुखे-सूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।
अब अगर ऐसे में आपको किसी खास फंक्शन या पार्टी में जाना है, तो आपके बाल आपको शर्मिंदा कर सकते हैं। अगर आप भी बालों की खोई हुई शाइन वापिस पाना चाहती हैं, तो आइए जानें शाइनी बालों के लिए 6 स्टेप्स हेयर केयर रुटीन (Hair care routine) के बारे मे-
स्टेप 1 हॉट ऑयल ट्रीटमेंट लें
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट से बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके लिए जैतून या नारियल के तेल को गुनगुना होने तक गर्म करें। इस तेल को बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाकर मसाज करें। इसके बाद एक टॉवल को गरम पानी में भिगोकर उसे अच्छे से निचोड़ लें। इस टॉवल को बालों पर अच्छे से लपेट लें। इसे 20 मिनट तक लगाए रखें। इससे बालों की खोई हुई शाइन वापिस आएगी। इसे हर हफ्ते में 2 बार दोहराएं।
स्टेप 2 स्कैल्प की सफाई है जरूरी

बालों को हेल्दी और शाइनी रखने के लिए स्कैल्प की सफाई बहुत ही जरूरी है। स्कैल्प की सफाई के लिए अपने स्कैल्प की टाइप के अनुसार शैंपू का चुनाव करें। सल्फेट और पैराबीन्स फ्री शैंपू का ही उपयोग करें। इससे बाल कमजोर हो सकते हैं।
स्टेप 3 हाइड्रेटिंग कंडीशनर लगाएं
चमकदार और मुलायम बालों के लिए उन्हें पोषण देना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में उन्हें हाइ़ड्रेट रखने के लिए हमेशा एक हाइड्रेटिंग कंडीशनर या हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। इससे रूखे और बेजान बाल भी चमक सकते हैं।
स्टेप 4 हीट टूल्स से बचें

बालों को स्टाइल करने के लिए हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से बचें। इससे बालों की चमक खराब होती है। बहुत जरूरत होने पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे या सीरम लगाने के बाद ही स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करें।
स्टेप-5 हेयर मास्क लगाएं
हेयर पैक बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे बाल हेल्दी रहते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल, एलोवेरा जेल और अलसी के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी चीजों को मिक्स करके 30 मिनट के लिए लगाएं। इससे बालों की शाइन डबल हो जाएगी।
स्टेप-6 होममेड हेयर स्प्रे लगाएं

बालों की खोई हुई शाइन को वापिस लाने के लिए आप रोजाना उन पर पोषण से भरपूर चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा, चावल का पानी या फिर विनेगर का स्प्रे बनाकर बालों पर लगाएं। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आएगा।
नोट- इन चीजों को स्कैल्प पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। इससे आपको इरिटेशन या जलन हो, तो इसके प्रयोग से बचें।
