घर में हैं छोटे बच्चे तो इन प्रोडक्ट्स का करें संभल कर इस्तेमाल: Safety Tips for Kids
Safety Tips for Kids

इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में बरतें सावधानी

छोटे बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं, अगर उनकी देखभाल में जरा सी भी गलती हो जाती है तो वे बीमार तो पड़ते ही हैं, साथ ही उनकी सेहत को भी नुकसान होता हैI

Safety Tips for Kids: बच्चों को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो, इसके लिए पेरेंट्स उनकी छोटी-छोटी जरूरतों का खास ध्यान रखते हैंI उनकी अच्छी देखभाल के लिए जरूरत की सभी चीजें खरीद कर लाते हैं, ताकि उनका बच्चा हँसता-मुस्कुराता रहेI लेकिन अगर आपके घर में बेबी या छोटा बच्चा है तो आपको बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत हैI दरअसल छोटे बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं, अगर उनकी देखभाल में जरा सी भी गलती हो जाती है तो वे बीमार तो पड़ते ही हैं, साथ  ही उनकी सेहत को भी नुकसान होता हैI इसलिए आप इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में सावधानी बरतें, ताकि बच्चा घर पर पूरी तरह से सुरक्षित रहेI

Also read : न्‍यू पेरेंट्स को जरूर जानना चाहिए बेबी स्‍किनकेयर रुटीन

Safety Tips for Kids
Do not use plastic containers

प्लास्टिक कंटेनर कीमत में काफी सस्ते होते हैं और आसानी से मिल भी जाते हैंI इसी वजह से हम इन्हें खरीद लेते हैं और इनका इस्तेमाल करते हैंI प्लास्टिक कंटेनर के इस्तेमाल से कई नुकसान होते हैंI यह बच्चे की सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता हैI इसलिए आप प्लास्टिक कंटेनर की जगह कांच या फिर स्टेनलेस स्टील का प्रयोग करेंI

mosquito killer
Avoid using mosquito killer

कई घरों में देखा जाता है कि बच्चे को मच्छर ना काटे, इसके लिए वे मच्छर मारने वाली दवाइयों व स्प्रे का इस्तेमाल करते हैंI लेकिन इसके इस्तेमाल से बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता हैI आप इसके बजाए बच्चे के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करेंI इसमें आपका बच्चा सुरक्षित भी रहेगा और उसे किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगाI

 packed food
Avoid using packed food

पैक्ड फूड को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए उनमें कई पेस्टीसाइड्स मिलाए जाते हैं, ताकि वह लंबे समय तक खराब ना होI अगर आप अपने बच्चे को पैक्ड फ़ूड खिलाते हैं तो इससे छोटे बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है और वे बीमार भी हो जाते हैंI इसके बजाए आप बच्चों को घर का बना ताजा खाना खिलाएं, यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होता हैI

fragrant things
Avoid using fragrant things in the house

घर में फ्रेशनेस रखने के लिए बहुत तेज खुशबू वाली चीजों के इस्तेमाल से बचें, इससे बच्चों को नुकसान होता हैI कई बार उन्हें इसकी वजह से साँस लेने में भी परेशानी होती हैI तेज खुशबूदार चीजों में पाए जाने वाले केमिकल्स बच्चों की कार्यक्षमता और मस्तिष्क कार्यशैली को प्रभावित करते हैं, जिसकी वजह से बच्चा अच्छा महसूस नहीं करता हैI

pesticides
Do not use pesticides in the house

अगर आपके घर में कॉकरोच ज्यादा हो गए हैं और आप इसकी वजह से परेशान होकर पेस्टिसाइड्स कराने की सोच रहे हैं तो जरा संभल कर, क्योंकि अगर घर में छोटा बच्चा है तो उसे इससे काफी परेशानी होगीI पेस्टिसाइड्स में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स काफी तेज गंध वाले होते हैं, जिसकी वजह से साँस लेने में तकलीफ होने के साथ-साथ उलटी व सिर दर्द की भी समस्या पैदा हो जाती हैI इसलिए बेहतर यही है कि आप घरेलू तरीकों से कॉकरोच को भगाने की कोशिश करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...