आईलैशेज पर लैवेंडर ऑयल लगाने से मिल सकते हैं ये बेमिसाल फायदे: Lavender Oil for Eyelashes
Lavender Oil for Eyelashes

Lavender Oil for Eyelashes: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने में पलकों का अहम् रोल होता है। अगर आपकी आईलैशेज घनी होती हैं तो इससे आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। अमूमन यह देखने में आता है कि अपनी आईलैशेज को घना दिखाने के लिए लड़कियां या तो फॉल्स आईलैशेज का इस्तेमाल करती हैं या फिर मस्कारा लगाती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी आईलैशेज को नेचुरली भी घना दिखा सकती हैं। इसके लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईलैशेज पर लैवेंडर ऑयल लगाने से ना केवल उनकी ग्रोथ बेहतर तरीके से होती है, बल्कि इससे आपको अन्य भी कई तरह के फायदे मिलते हैं। हालांकि, जब आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं तो उसे हमेशा किसी कैरियर ऑयल में मिक्स करके ही अप्लाई करें। दरअसल, लैवेंडर ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है और इसलिए इसे सीधे अप्लाई नहीं किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आईलैशेज पर लैवेंडर ऑयल को अप्लाई करने से मिलने वाले फायदों और उसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

Also read: लैवेंडर ऑयल की मसाज से सर्दियों में दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल, बस इन ट्रिक्‍स को करे फॉलो: Lavender Oil for Hair

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी आईलैशेज को घना बनाना चाहते हैं तो उसके लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। दरअसल, लैवेंडर ऑयल में लिनालूल और लिनालिल एसीटेट जैसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो बालों के रोम को उत्तेजित करके उसकी ग्रोथ में मदद करते हैं। इसलिए, जब आप इसे अपनी आईलैशेज पर लगाते हैं तो समय के साथ लैशेज लंबी और घनी नजर आने लगती हैं।

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल का एक फायदा यह भी है कि यह आपकी पलकों को पोषण और नमी देता है। लैवेंडर ऑयल के मॉइश्चराइजिंग गुण लैशेज को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। जिसके कारण वे कमजोर होकर जल्द टूटते नहीं है। इससे आईलैशेज और भी ज्यादा मजबूत और स्वस्थ हो सकती हैं।

लैवेंडर ऑयल में एंटी-माइक्रोबायल प्रोपर्टीज होती है। इसलिए, जब इसका इस्तेमाल आईलैशेज पर किया जाता है तो इससे लैशेज के रोम को साफ और बैक्टीरिया या कवक से दूर रखने में मदद कर सकते हैं। ये बैक्टीरिया लैशेज की ग्रोथ में बाधा पैदा कर सकते हैं।

Shiny Eyelashes
Eyelashes look shiny

हम सभी चाहते हैं कि हमारी आंखें बहुत ही अधिक खूबसूरत लगें। हालांकि, ऐसा तभी होता है, जब लैशेज अधिक शाइनी और वाइब्रेंट नजर आएं। ऐसे में भी लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। अगर लैवेंडर ऑयल का नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आईलैशेज की अपीयरेंस काफी अच्छी लगती है।

जब लैवेंडर ऑयल को आईलैशेज पर लगाया जाता है तो इससे आपको एक शांत अनुभव हो सकता है। एक लंबे दिन के बाद आराम और तनाव मुक्त महसूस करने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। पलकों पर लैवेंडर ऑयल लगाने से इसकी महक आपको काफी अच्छा महसूस करवाती है। 

अगर आप चाहें तो लैवेंडर ऑयल से आईलैश सीरम बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप कैस्टर ऑयल या जोजोबा ऑयल जैसे कैरियर ऑयल के साथ लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब एक छोटी सी कांच की बोतल में स्टोर करें। आप हर रात सोने से पहले एक साफ मस्कारा वैंड या कॉटन स्वैब का उपयोग करके इस सीरम को अपनी पलकों पर लगाएं। लैवेंडर ऑयल के पौष्टिक गुणों के कारण जल्द ही आपको अपनी आईलैशेज में अंतर नजर आने लगेगा।

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मदद से आईलैश की हल्की मसाज की जा सकती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि नारियल तेल या आर्गन ऑयल में लैवेंडर ऑयल की एक बूंद मिलाएं। अब अपनी उंगलियों का उपयोग करके इस मिश्रण को अपनी पलकों पर धीरे से मसाज करें। ध्यान दें कि इस दौरान आप आईलैश को जोर से रगड़े नहीं। यह मसाज बालों के रोम में रक्त के प्रवाह को उत्तेजित करने में मदद कर सकती है, जिससे आपकी आईलैशेज अधिक हेल्दी बनती है और उनकी ग्रोथ पर भी सकारात्मक असर नजर आता है।

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मदद से आईलैश पर लगे मेकअप को रिमूव करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप लैवेंडर ऑयल की एक बूंद को एक जेंटल आई क्लींजर या मेकअप रिमूवर के साथ मिलाएं। अब आप आईलैश पर मौजूद मेकअप या किसी भी तरह की गंदगी को हटाने व उसे क्लीन करने के लिए इस मिश्रण का उपयोग करें। इससे ना केवल पलकें अधिक बेहतर तरीके से साफ होंगी, बल्कि उन्हें अतिरिक्त नरिशमेंट भी मिलेगा।

अगर आप अपनी आईलैश की बेहतर तरीके से केयर करना चाहते हैं तो ऐसे में लैवेंडर ऑयल की मदद से आईलैश मास्क भी बनाया जा सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल या शहद के साथ लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स करें। आपका होममेड हाइड्रेटिंग और कंडीशनिंग आईलैश मास्क बनकर तैयार है। बस आप इस मिश्रण को अपनी पलकों पर लगाएं, इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। अंत में, हल्के गुनगुने पानी से आईलैशेज को क्लीन कर लें। यह मास्क आपकी पलकों को नमी देने और मज़बूत बनाने में मदद कर सकता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...