Lavender Oil For Hair: पोषक तत्वों की कमी, प्रदूषण और बदलते मौसम की वजह से बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें डैंड्रफ, ड्राई हेयर्स और हेयर फॉल जैसी समस्याएं आम हैं। बालों की उचित देखभाल न करने के कारण भी बाल बेजान और दोमुहें हो सकते हैं। बालों की ग्रोथ और क्वालिटी को सुधारने में एसेंशियल ऑयल फायदेमंद साबित हो सकते हैं। लैवेंडर एक बेहतरीन एसेंशियल ऑयल में से एक है, जो सर्दियों के मौसम में स्कैल्प को पोषित करके बालों को हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है। लैवेंडर ऑयल सिर्फ अनोखी खुशबू के लिए ही नहीं बल्कि अपने उपचार गुणों के लिए भी जाना जाता है। माना जाता है कि ये मुहांसों को कम करता है और सिरदर्द में भी राहत दिलाता है। लैवेंडर ऑयल का नियमित रूप से बालों पर उपयोग करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन इसे सही ढंग से लगाना आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं बालों की ग्रोथ और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लैवेंडर ऑयल का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है।
Also read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स
लैवेंडर ऑयल की मसाज

लैवेंडर ऑयल की मसाज आपके बालों की ग्रोथ को सुधारने में मदद कर सकती है। ऑयल का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने बालों में कंघी करें और उन्हें कई हिस्सों में बांट लें। लैवेंडर ऑयल की दो बूंदों से एक हिस्से पर 2 मिनट तक मसाज करें ताकि ऑयल गहराई से स्कैल्प में समा जाए। इस प्रक्रिया को पूरे स्कैल्प पर दोहराएं। फिर हथेलियों में लैवेंडर ऑयल की 10 बूदें लें और उन्हें बालों की जड़ों में लगाएं। अपने बालों को बांध लें और 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।
हेयर प्रोडक्ट में मिलाएं
अपने शैम्पू, हेयर ऑयल, कंडीशनर और सीरम में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाने से भी आपके बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल सकते हैं। इन प्रोडक्ट को हेयर केयर रुटीन में शामिल करके आप कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं।
लैवेंडर ऑयल मास्क
ड्राय और डैमेज बालों के लिए एक डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क तैयार करने के लिए आप लैवेंडर ऑयल के साथ बादाम ऑयल मिला कर एक मास्क तैयार कर सकते हैं। इस मास्क को मसाज करते हुए बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक बालों पर इसे लगा रहने दें। फिर धो लें। इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
लैवेंडर और कोकोनट ऑयल

लैवेंडर और कोकोनट ऑयल से बने इस मास्क को बालों की ग्रोथ के लिए वरदान के रूप में जाना जाता है। इन दोनों ऑयल के उपयोग से बालों की क्वालिटी में सुधार किया जा सकता है। इस मैजिकल मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल और 3-4 बूंदें लैवेंडर और रोजमेरी ऑयल की ले लें। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं और गीले बालों पर ब्रश या उंगलियों की सहायता से लगा लें। इसे 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें फिर शैंपू से बाल धोकर कंडीशनिंग कर लें।
जोजोबा और लैवेंडर ऑयल
बालों के विकास के लिए जोजोबा और लैवेंडर ऑयल को बेहतरीन कॉम्बीनेशन माना जाता है। लैवेंडर ऑयल रोमछिद्रों में मौजूद विषैले पदार्थों को साफ करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। इसे बनाने के लिए जोजोबा और लैवेंडर ऑयल को बराबर मात्रा में मिलाएं और मसाज करते हुए 30 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से बालों को धोकर साफ कर लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार अवश्य दोहराएं।
