बॉलीवुड का एक ऐसा भी एक्टर है जिसे इंडस्ट्री में आये ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन सभी फिल्मी सितारों को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। जी हां हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जिन्होंने धरती पर नही सीधे चांद पर प्लॉट खरीद लिया है। यह मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। इसका सबूत भी सामने आ चुका है। सुशांत सिंह राजपूत ने ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में खरीदा है।

सुशांत ने यह जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी है। उन्होंने 25 जून को यह प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई। हालांकि, चांद के जिस हिस्से में एक्टर ने प्रॉपर्टी खरीदी है वह धरती से नहीं दिखता।  दिलचस्प ये है कि उन्होंने अपने प्लॉट पर नजर रखने के लिए एक दूरबीन भी खरीदी है। उनके इस टेलेस्कोप का नाम Meade 14 LX600 है। इस दूरबीन कि मदद से सुशांत पृथ्वी से अपनी घर पर नज़र रखेंगे।

सुशांत सिंह राजपूत पहले एक्टर नहीं हैं जिनकी प्रॉपर्टी धरती से लेकर चांद कर पर हो। शाहरुख खान के एक फैन ने उन्हें चांद पर एक प्लॉट गिफ्ट किया। हालांकि, कई लोग सुशांत के इस निवेश को पब्लिसिटी स्टंट भी कह रहे हैं क्योंकि उनकी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ आने वाली है। यह फिल्म ब्रह्माण विज्ञान पर आधारित है। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुशांत ने कहा कि मैं ऐसा यकीन करना चाहता हूं कि अलग अंदाज में सवालों का जवाब देना ही उन सवालों का जवाब है। मेरी मां मुझसे कहा करती थीं कि मेरी जिंदगी एक ऐसी कहानी होगी जिसे मैं खुद को ही सुनाउंगा।