बॉलीवुड इंडस्ट्री से इन दिनों शादी की ख़बरें बहुत आ रही हैं। इस साल की शुरुआत में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी हुई और अब ख़बरें हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शादी एक बंधन में बंधने वाले हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी हाल ही में शादी की है। इन सभी के बीच अब एक और अभिनेत्री की शादी की ख़बर आई है, ये हैं श्वेता त्रिपाठी.’मसान’ फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी अब मिसेज चैतन्य शर्मा बन गई हैं। श्वेता और चैतन्य एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से डेट कर रहे थे। इन दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई हैं.श्वेता दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पी.के.त्रिपाठी की बेटी हैं।
A post shared by Shubhika (@papadontpreachbyshubhika) on
गोवा में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। यहां कोई भी बॉलीवुड सेलेब शामिल नहीं हुआ. इस खास मौके पर श्वेता ने गहरे लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था। इस लहंगे में श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तो वहीं दूल्हे राजा बने चैतन्य ने गहरे मरून रंग की शेरवानी पहनी हुई थी। इन दोनों की ग्रैंड शादी की तस्वीरें और फेरे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में श्वेता आगे की ओर चल रही हैं तो वहीं चैतन्य उनके पीछे हैं। इसके साथ ही शादी श्वेता को मंगलसूत्र पहनाते हुए भी वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले श्वेता की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। गोवा में हुई इस डेस्टिनेशन वेडिंग में दोनों के सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल थे.चैतन्य श्वेता से पांच साल छोटे हैं।
शुक्रवार को ही दोनों की हल्दी सेरेमनी भी हुई। बता दें, श्वैता ने ‘मसान’ और ‘हरामखोर’ फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने डिज्नी चैनल के शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ और कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। वे जल्द ही वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में नजर आने वाली हैं वहीं चैतन्य रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में दिखेंगे। श्वेता करीब एक दशक पहले थिएटर के लिए मुंबई आई थीं। साल 2009 में श्वेता ने सीरियल की दुनिया में कदम रखा था इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। हालांकि श्वेता को पहचान साल 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ से मिली थी।
हालांकि चैतन्य का कहना है कि श्वेता 32 की उम्र में काफी यंग दिखती हैं। श्वेता 32 साल की हैं और चैतन्य उनसे पांच साल छोटे हैं। ये अलग बात है कि श्वेता अपनी उम्र से कई ज्यादा छोटी लगती हैं। चैतन्य और श्वेता पिछले कई सालों से एक दूसरे को जानते हैं। श्वेता और चैतन्य की मुलाक़ात दिल्ली में एक परफॉरमेंस के दौरान हुई थी। और जब वो मुंबई वापस लौट रहे थे तो उनके बीच दोस्ती हुई और धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
