जी हां, सुशांत ने हाल ही में फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो की खास टॉवल सीरीज़ के लिए फोटोशूट किया है और इस शूट में वो काफी हॉट और हैंडसम नज़र आ रहे हैं। बता दें, कि मारियो टेस्टिनो की इस खास टॉवल सीरीज़ में अब तक दुनियाभर के कई सेलेब्स के शूट हो चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड में इस सीरीज़ के लिए सबसे पहले कटरीना कैफ और फिर सुशांत ने शूट किया है। 
 
सुशांत ने इस शूट से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि मारियो टेस्टिनो के साथ काम करना वाकई सम्मानित महसूस करने जैसा है। 
 



 
 
ये भी बता दें कि टॉवल सीरिज़ में फोटो शूट कराने में जहां कटरीना 135वीं सेलेब्रिटी हैं, वहीं कटरीना के बाद सुशांत 136वें सेलेब्रिटी हैं जिन्होंने ये चुनौती स्वीकार की है। 
 



 
 
फिलहाल सुशांत की फिल्म राबता रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन स्क्रीन शेयर कर रही हैं और ये चर्चाएं भी हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
 
 

Cheers 🙂 #Repost @kritisanon with @repostapp ・・・ Ganne ka juice! 😁❤️ #Amritsar #raabta @sushantsinghrajput

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on



 
राबता के बाद सुशांत फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में एक ऐस्ट्रोनॉट की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी चांद पर पैर रखने वाले पहले भारतीय की कहानी पर आधारित होगी। 
 
ये भी पढ़े-
 
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।