Life-Changing Habits for 2025-कभी पीली नहीं पड़ेगी आपकी सफेद बेडशीट, ऐसे बनाए रखें सालों साल चमक: White Bed Sheet Cleaning
White Bed Sheet Cleaning

Overview:

बैडशीट्स पर वातावरण की गंदगी, बॉडी ऑयल, पसीना आदि जमने लगता है। अगर समय पर इसे साफ नहीं किया जाए तो यह बेडशीट के रेशो में लॉक हो जाता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी बेडशीट की सार संभाल पर पूरा ध्यान दें।

White Bed Sheet Cleaning: साफ सुथरे बैड पर सोना आपकी नींद की क्वालिटी को बढ़ा देता है। इससे आपकी बॉडी ज्यादा रिलैक्स हो पाती है। साथ ही घर का लुक भी बना रहती है। लेकिन अक्सर समय के साथ बैडशीट्स अपनी चमक खोने लगती हैं, सफेद चादरें पीले पड़ने लगती हैं, मटमैली हो जाती हैं। ऐसे में इसपर सोने में आप पूरी तरह से कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं। दरअसल, बैडशीट्स पर वातावरण की गंदगी, बॉडी ऑयल, पसीना आदि जमने लगता है। अगर समय पर इसे साफ नहीं किया जाए तो यह  बेडशीट  के रेशो में लॉक हो जाता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी बेडशीट की सार संभाल पर पूरा ध्यान दें। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी बेडशीट की चमक लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं।

White Bed Sheet Cleaning
Bedsheets Germs

जितनी जल्दी आप दागों का इलाज करेंगे, उन्हें हटाना उतना ही आसान होगा। दाग पर एक माइल्ड डिटर्जेंट या दाग हटाने वाला मिश्रण लगाएं और इसे ठंडे पानी से धो लें। यदि दाग अभी भी दिखाई दे रहा है, तो आप बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाकर उसे हटाएं। इसे करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे सॉफ्ट स्क्रब ब्रश के उपयोग से हटाएं। ठंडे पानी से इसे वॉश कर लें।

अपनी सफेद चादरों की चमक बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग एक शानदार तरीका है। इससे आप आसानी से व्हाइट बैडशीट्स के दाग भी हटा सकते हैं और चमक भी कायम रख सकते हैं। हमेशा ऑक्सीजन बेस वाले ब्लीचिंग एजेंट का यूज करें। ध्यान रखें कि हर बार ब्लीच का उपयोग भी नहीं करना है। क्योंकि जब ब्लीच पसीने और ऑयल जैसे कार्बनिक यौगिकों के संपर्क में आता है तो रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है, जिससे पीलापन बढ़ सकता है। इसलिए हर बार ही बेडशीट को ब्लीच न करें।  

अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि बेडशीट को कब धोना चाहिए। कुछ लोग मानते हैं कि बेडशीट ज्यादा वॉश करने से वो जल्दी खराब हो जाती है। यह बात काफी हद तक ठीक भी है। विशेषज्ञों के अनुसार आपको अपने यूज के अनुसार बेडशीट को वॉश करना चाहिए। कोशिश करें में एक या दो वीक में बेडशीट को आप वॉश कर लें। दरअसल, बेडशीट पर पसीना,  ऑयल, बैड स्किन आदि जमने लगती है। अगर आप बेडशीट को समय पर वॉश नहीं करेंगे तो ये आपकी हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है।

बेडशीट को सुखाना भी बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपकी बेडशीट व्हाइट कलर की है तो उसे हमेशा तेज धूप में सुखाएं। सूरज की यूवी रेज में नेचुरल ब्लीचिंग क्वालिटी होती है। जब आप बेडशीट को धूप में सुखाते हैं तो उसकी चमक बनी रहती है। बेडशीट को धूप में सुखाने से न सिर्फ आपकी बेडशीट अच्छे से ड्राई होगी, बल्कि उसके बैक्टीरिया भी दूर होंगे। इतना ही नहीं बेडशीट से आने वाली स्मेल से भी आपको राहत मिलेगी।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...