Life-Changing Habits for 2025
Life-Changing Habits for 2025

इन छोटी-छोटी आदतों से बदल सकती है नये साल में आपकी ज़िंदगी

नए साल की शुरुआत नए लक्ष्यों और नए दृष्टिकोण के साथ करने से आपको जीवन में अलग दिशा मिलती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी कौन सी अच्छी आदतें हैं जो आपके जीवन को देंगी एक सही दिशा।

Life-Changing Habits for 2025: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाक़ी हैं और यह समय है जब आप विचार करें कि ऐसी कौन सी चीज़ें हैं जो 2025  में आपके अंदर एक खूबसूरत पॉजिटिव बदलाव ला सकती हैं। जी हाँ, नए साल की शुरुआत नए लक्ष्यों और नए दृष्टिकोण के साथ करने से आपको जीवन में अलग दिशा मिलती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी कौन सी अच्छी आदतें हैं जो आपके जीवन को देंगी एक सही दिशा-

Also read: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान: House Cleaning Tips

1. सुबह उठते ही बिस्तर ठीक करें

Life-Changing Habits for 2025-कभी पीली नहीं पड़ेगी आपकी सफेद बेडशीट, ऐसे बनाए रखें सालों साल चमक: White Bed Sheet Cleaning
White Bed Sheet Cleaning

कई बार हम जल्दबाज़ी में बिस्तर ठीक किए बिना ही रूम से निकल जाते हैं और फिर कामों में व्यस्त होने के कारण इस और ध्यान ही नहीं जाता। इसलिए उठने के बाद सबसे पहले बिस्तर जमायें।

2. एक गिलास पानी पियें

शरीर को हाइड्रेटेड बनाये रखने के लिए दिन की शुरुआत सबसे पहले एक गिलास पानी पीकर करें।

3. रस्सी कूदें

उठने के बाद दो मिनट रस्सी कूदें। इससे आपका शरीर और दिमाग़ दोनों एक्टिव रहेंगे।

4. बाहर वॉक करें

Walking
Walking

जब सुबह उठने के बाद आप बाहर वॉक करने जाते हैं तो फ्रेश हवा में शरीर में हैप्पी हॉर्मोन रिलीज़ होते हैं।

5. अपने लक्ष्यों पर विचार करें

आपने जो भी लक्ष्य तय किए हैं एक बार बैठकर शांत मन से विचार करें कि आप इन पर कैसे काम करेंगे।

6. कुछ पड़ें

सुबह उठकर सबसे पहले फ़ोन देखने की जगह पेपर, मैगज़ीन या किताब खोलकर कुछ काम की चीज़ पढ़ें। इससे दिमाग़ अलर्ट रहता है।

7. पौधों में पानी दें

Watering plants
Watering Canes

हर दिन घर के बगीचे में और गमलों में पानी देने की आदत डालें। इससे आपको अपने अलावा किसी और की केयर करने की फीलिंग आएगी।

8. गुड मॉर्निंग मेसेज

जो लोग आपके अपने हैं उन्हें सुबह याद करें और गुड मॉर्निंग संदेश भेजें।

9. हर दिन नहाने की आदत बनायें

वैसे तो नहाना हर किसे के डेली रूटीन का हिस्सा होता है। लेकिन, कई बार लोग ज्यादा व्यस्त होने या ठंड के बहाने से नहाने का ब्रेक ले लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो नये साल से बंद कर दें। हर दिन ठंडे पानी से शॉवर लेने की आदत बनायें। इससे आप फ्रेश महसूस करेंगे।

10. फ़ोन को दूर रखके चार्ज करें

रात को फ़ोन को थोड़ा दूर चार्ज पर लगायें और सुबह का अलार्म लगाकर रखें, जिससे फ़ोन उठाने के लिए आप ख़ुद ही बिस्तर छोड़कर जाएँगे।

11. कुछ समय के लिए फ़ोन बंद करें

आपके फ़ोन में आपकी सेहत के लिए सबसे अच्छा ऐप है एयरप्लेन मोड। फ़ोन को कुछ देर के लिए एयरप्लेन मोड पर डाल दीजिए। इससे आपकी मानसिक हेल्थ अच्छी रहेगी।

12. काम ख़त्म करने के बाद डेस्क ठीक करें

रात को जब भी काम ख़त्म करके उठें अपनी डेस्क का सारा सामान सही से रखें, उसको साफ़ करें।

13. रात में ही अगले दिन के लिए कपड़े तैयार करें

Iron for clothes
Iron for clothes

अगले दिन आपको जो कपड़े पहनकर ऑफिस जाना है उनको आयरन करके रात को ही तैयार करके रखें, जिससे सुबह परेशान नहीं होना पड़े।

14. एक पेज लिखें

हर दिन रात में अपने दिन भर के बारे में कुछ लिखें। जिन लोगों को थैंक्स कहना चाहते हैं लिखें।

15. सोने से पहले मेडिटेशन

रात को सोने से पहले कुछ देर के लिए मैडिटेशन करें। इसमें अपने दिमाग़ में ख़ुद को और बेहतर बनाने का सोचें।

तो, आप भी इन छोटी-छोटी आदतों से अपने नये साल को बनायें खूबसूरत।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...