जानें क्यों जरूरी होता है सही समय पर बेडशीट को धोना: Bedsheet Cleaning Tips
Bedsheet Cleaning Tips

जानें क्यों जरूरी होता है सही समय पर बेडशीट को धोना: Bedsheet Cleaning Tips

रोजाना घर पर सभी महिलाएं हर कोने की सफाई करती है। लेकिन अपने बेडशीट की सफाई करना भूल जाती है। इसलिए आज हम इसके बारे में कुछ टिप्स बताने वाले है।

Bedsheet Cleaning Tips: सभी महिलाएं अपने घर को साफ और सुंदर बनाने के लिए रोजाना कुछ ना कुछ करती ही रहती है। घर के फर्श की सफाई से लेकर, डस्टिंग, किचन हर चीज की साफ रूटीन से करते है, जिससे घर एकदम चमकता रहें। घर में अक्सर छोटे बच्चे समाना को इधर से उधर कर देते है। कई महिलाएं, तो इसकी वजह से बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है। लेकिन हम चाहें रोजाना कितनी भी सफाई कर लें, लेकिन घर में अनचाहे तत्व, धूल के कण और गंदगी तो समय- समय पर जमा होती ही रहती है। खासतौर पर आपका बिस्तर पर बहुत ज्यादा गंदगी जमती है। यही कारण है अपने बिस्तर और बेडशीट को सही समय और सही तरीके से साफ करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इस बारे में पहले नही पता था, तो ज्यादा घबराएं नही। इसलिए आज हम आपको सही समय अंतराल पर बेडशीट को साफ करने के बारे में बताने वाले है, तो चलिए जानते है।

Also read: फर्श के कोने पड़ गए हैं काले, तो मिनटों में चमकाएं इन्हें 4 आसान तरीकों से

Bedsheet Cleaning Tips
When to Wash Bedsheets

अधिकतर लोग अपने बेडशीट को 15 दिन तक धोते नही है। लेकिन ये आपके बीमारियों का बहुत बड़ा कारण बन सकता है। इसलिए अपने बेडशीट को 5 से 7 दिन के बाद जरूर धोएं। आपके घर में छोटे बच्चे या बीमार व्यक्ति है, तो हफ्ते में दो बार बेडशीट धोना चाहिए। साथ ही अगर आप ज्यादा समय अपने बिस्तर पर गुजारते है, तो बिस्तर जल्दी गंदा हो सकता है, तो आप भी उस हिसाब से बेडशीट को धोएं।

Bedsheets Germs
Bedsheets Germs

बेडशीट पर सोने और बैठने से बेडशीट सूक्ष्म जीवों के संपर्क में आते है। जिस वजह से धूल मिट्टी के कण, बाल, सिर की रूसी जैसे छोटे- छोटे पार्टिकल्स बेड पर अपना घर बना लेते है। इसके अलावा रोजाना हमारी बॉडी को 500 सेल्स पर बेडशीट पर गिर जाते है। फिर हमारे शरीर का पसीना, ऑयल, पैरों में लगे जर्म्स भी बेड पर धीरे- धीरे गंदगी के रूप में जमा होने लगते है। ऐसे में अगर आप बेडशीट लंबे समय तक नही साफ करते है, तो सोते समय हमारी शरीर इसके कांटेक्ट में आते है, जिसकी वजह से एक्ने, स्किन रेडनेस और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती है।

Bedsheet Washing Tips
Bedsheet Washing Tips

बेडशीट को धोने के लिए हमेशा गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें। बेडशीट को धोने से कुछ देर पहले गर्म पानी में सर्फ डालकर भीगो दें। जिन लोगों को स्किन एलर्जी की समस्या है, वह लोग हाइपोएलर्जेनिक डिटर्जेंट और फ्रेगरेंस फ्री डिटर्जेंट से ही बेडशीट को साफ करें। ध्यान रहें इन लोगों के बेडशीट का खास ख्याल रखना चाहिए। कई लोग अच्छे से साफ करने की वजह से जरूरत से ज्यादा डिटर्जेंट डालकर बेडशीट को धोते है। ऐसा करने से बेडशीट का फेब्रिक को नुकसान पहुंचता है। साथ ही स्किन एलर्जी होने की भी संभावना बढ़ जाती है।