मैं 27 वर्षीय महिला हूं। मेरी मां की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी और उसके कुछ साल बाद मेरे पिताजी की भी हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी। पिछले साल से मुझे भी जल्दी थकान, रात में पसीना और बाएं हाथ में कंपकंपी महसूस हो रही है। मैंने कभी धूम्रपान नहीं किया, ऑफिस की पार्टियों में 1-2 पैग लेने के अलावा मैंने नियमित तौर पर कभी शराब का सेवन नहीं किया। सलाह दें कि मैं क्या करूं?
— विनीता शर्मा, जबलपुर
 
आपके परिवार में कोरोनरी हार्ट डिज़ीज़ का इतिहास है। हमें आपकी लंबाई, वज़न, ब्लड प्रेशर, फास्टिंग ग्लूकोज स्तर और कोलेस्ट्रोल स्तर जांचना होगा। आपका विटामिन डी-3 और एचएस-सीआरपी 1/4 HS CRP½ स्तर भी पता होना चाहिए। तब आपको हार्ट संबंधी बीमारियों के प्रबंधन के लिए सलाह दे पाएंगे। अच्छी बात यह है कि आप धूम्रपान नहीं करती हैं। अगर आपके कोई बड़े या छोटे भाई-बहन हैं, तो उनका भी चेकअप कराएं। अपने अन्य नजदीकी रिश्तेदारों के स्वास्थ्य पर भी नियमित नजर रखें। इससे आपके डॉक्टर को आपके परिवार में इस बीमारी की मौजूदगी का सही पता लगाने में मदद मिलेगी।