Benign Essential Tremor

नजरअंदाज न करें बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर को, क्योंकि यह स्थिति हो सकती है गंभीर

बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर यह एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसके कारण रोगी को अचानक कंपकंपी हो सकती है। उम्र के बढ़ने पर यह समस्या होने का रिस्क भी बढ़ जाता है।

Benign Essential Tremor: बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर को एसेंशियल ट्रेमर भी कहा जाता है। यह एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसके कारण रोगी को अचानक कंपकंपी हो सकती है। इसके कारण शरीर का कोई भी हिस्सा प्रभावित हो सकता है। लेकिन, यह समस्या अधिकतर हाथों में होती हैं, खासतौर पर जब प्रभावित व्यक्ति Benign Essential Tremor: बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर को एसेंशियल ट्रेमर भी कहा जाता है। यह एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसके कारण रोगी को अचानक कंपकंपी हो सकती है।कोई आसान काम कर रहा हो जैसे जूते के फीते बांधना या पानी पीना आदि। एसेंशियल ट्रेमर आमतौर पर खतरनाक कंडिशन नहीं होती। लेकिन, समय के साथ यह स्थिति बदतर हो सकती है। अन्य बीमारियां भी इस समस्या का कारण नहीं बनती हैं, किंतु कई बार एसेंशियल ट्रेमर को पार्किंसन’स डिजीज के साथ कन्फ्यूज किया जा सकता है। एसेंशियल ट्रेमर की समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। हालांकि, चालीस या इससे अधिक की उम्र के लोगों को यह समस्या होने का रिस्क अधिक रहता है।

Also read: मुझे जल्दी थकान, पसीना और बाएं हाथ में कंपकंपी महसूस होती है, क्या करूं?

एसेंशियल ट्रेमर के लक्षण

अगर आपको बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर की समस्या है, तो आप कई बार और विभिन्न स्थितियों में कंपकंपी का अनुभव कर सकते हैं। इसके कुछ अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:

  • इस समस्या का अनुभव तब होता है जब हम मूव करते हैं और रेस्ट करते हुए इनका कम एक्सपीरियंस होता है।
  • कुछ दवाईयां, कैफीन और स्ट्रेस इस समस्या को बदतर बना सकते हैं।
  • उम्र के साथ यह समस्या बढ़ सकती है।

एसेंशियल ट्रेमर के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:

  • हाथों में कंपकंपी होना
  • हाथ के साथ काम करने में समस्या होना
  • आवाज का कंपना
  • अनकंट्रोल हो कर सिर हिलाना
  • दुर्लभ मामलों में यह समस्या टांगों और हाथों में भी हो सकती है।
Benign Essential Tremor
Benign Essential Tremor Symptoms

बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर के कारण 

एसेंशियल ट्रेमर, ट्रेमर का सबसे सामान्य प्रकार है। हर व्यक्ति समय-समय पर कंपकंपी का सामना करते हैं। ऐसे में इस रोग के लक्षणों को पहचाना मुश्किल हो सकता है। यह परेशानी महिला या पुरुष किसी को भी हो सकती है। 65 की उम्र के बाद यह सबसे सामान्य है। एसेंशियल ट्रेमर के सही कारणों के बारे में जानकारी नहीं है। रिसर्च से पता चलता है कि ब्रेन का वह हिस्सा जो मसल मूवमेंट्स को कंट्रोल करता है, एसेंशियल ट्रेमर से पीड़ित लोगों में सही ढंग से काम नहीं करता है। अगर यह रोग परिवार में एक से अधिक लोगों को होता है, तो उसे फैमिलियल ट्रेमर कहा जाता है। इस तरह की समस्या इनहेरिटेड होती है।

Benign Essential Tremor
Causes of Benign Essential Tremor

बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर का उपचार

बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसके लक्षणों को धीमा किया जा सकता है। इसके लक्षणों से भी छुटकारा मिल सकता है। अगर लक्षण हल्के हैं, तो उपचार की जरूरत नहीं होती।

अगर लक्षण गंभीर हों और रोगी सामान्य एक्टिविटीज भी न कर पा रहे हों, तो उपचार की सलाह दी जा सकती है। इसके उपचार के विकल्प इस प्रकार हैं:

दवाईयां– बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर के लिए इन दवाईयों की सलाह दी जा सकती हैं:

  • बीटा-ब्लॉकर जैसे प्रोप्रानोलोल, जो ट्यूमर से बचाती हैं
  • ब्लड प्रेशर की दवाईयां जैसे फ्लूनैरीजीन 
  • एंटीकंवलसेन्ट दवाईयां जैसे प्राइमिडोन

थेरेपीज– कोऑर्डिनेशन और मसल कंट्रोल को सुधारने के लिए फिजिकल थेरेपी की सलाह दी जा सकती है। हाथों में बोटॉक्स इंजेक्शन को भी दिया जा सकता है ताकि कंपकंपी को कम किया जा सके।

Benign Essential Tremor
Benign Essential Tremor

सर्जरी– जब अन्य उपचार काम नहीं करते हैं, तो सर्जरी भी की जा सकती है। बिनाइन एसेंशियल ट्रेमर के लिए सर्जरीकल विकल्पों में डीप ब्रेन स्टिमुलेशन और स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी आदि शामिल हैं। डीप ब्रेन स्टिमुलेशन के साथ, ब्रेन के उस हिस्से में छोटे इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं जो मूवमेंट को कंट्रोल करते हैं। ये इलेक्ट्रोड कंपकंपी यानी ट्रेमर पैदा करने वाले नर्व सिग्नल्स को रोकते हैं। स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी के साथ कंपकंपी को ठीक करने के लिए ब्रेन के एक छोटे से हिस्से में हाई पॉवर्ड एक्स-रेज को पॉइंटआउट किया जाता है।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...