अकसर देखने को मिलता है कि जिन महिलाओं का कलर डॉर्क होता है वो नेल पेंट का चुनाव करने में बहुत कंफ्यूज रहती हैं क्योंकि उनको पता नहीं होता है कि कौन से कलर का नेल पेंट उनके हाथों में अच्छा लगेगा। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फालो करना है जैसे अगर –

डार्क कॉॅम्पलेक्शन

अगर आपका कॉम्पलेक्शन डार्क है तो आप- 

कौन सा नेल पेंट लगाएं :- बरगंडी, वाइब्रेंट पर्पल और प्लम्स ।

कौन से नेल पेंट ना लगाएं :- ऑरेंज, यलो, पेस्टल, नियोन कलर्स और सिल्वर एंड व्हाइट।

मीडियम ऑलिव कॉम्पलेक्शन

अगर आपका कॉम्पलेक्शन मीडियम है आपके पास नेल पेंट का चुनाव करने के लिए कई ऑप्शन है जैसे-

कौन सा नेल पेंट लगाएं :- पिंक, ब्ल्यू, यलो, ऑरेंज, डॉर्क बरगंडी और वाइन कलर।

कौन सा नेल पेंट ना लगाएं :- डार्क पर्पल, रेड, नेवी ब्लू और ब्रोंज कलर। 

फेयर कॉम्पलेक्शन

इस कॉम्पलेक्शन पर सभी कलर अच्छे लगते हैं इसलिए आप – 

कौन सा नेल पेंट लगाएं :- बैज, व्हाइट, सिल्वर, लाइट एंड मीडियम टोन पर्पल्स, सॉफट ऑरेंज, डार्क पिंक, रेड और बैरी शेडस।  

कौन सा नेल पेंट ना लगाएं :- शिमरी शेडस। 

डस्की कॉम्पलेक्शन  

अगर आप डस्की कॉम्पलेक्शन की हैं तो – 

कौन सा नेल पेंट लगाएं :- लाइट ब्राउन, कौपर ब्राउन और चॉकलेट कलर की नेलपेंट लगाएं।

कौन सा नेल पेंट ना लगाएं :- सभी प्रकार के गोल्डन शेडस से बचें। 

पैल कॉम्पलेक्शन

इस कॉम्पलेक्शन की महिलाओं पर कूल कलर अच्छे लगते इसलिए आप – 

कौन सा नेल पेंट लगाएं :- पेस्टल, पिंक और रेड। 

कौन सानेल पेंट ना लगाएं :- डॉर्क ब्लू, ब्ल्रैक, ग्रीन, गोल्डन और ऑरेंज। 

ये भी पढ़ें –

कंटोरिंग टिप्स ऑन डिफरेंट फेस शेप

क्या है लेटेस्ट लिप आर्ट

5 टिप्स अपनाएं और दिखें सेलेब्स की तरह रेड हाॅट

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।