चेहरे को परफेक्ट शेप देने के लिए कंटोरिंग बहुत जरूरी है क्योंकि कंटोरिंग से चेहरा पतला नज़र आता  है आइए जानें अलग-अलग फेस शेप के लिए कंटोरिंग टिप्स –

राउंड शेप :-  चेहरे को पतला व सुंदर दिखाने के लिए चीक्स के दोनों साइड और जॉ लाइन पर डार्क शेड इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने से चेहरा लंबा दिखेगा।

ऑब्लाग शेप :-  चेहरे को पतला दिखाने के लिए जॉ लाइन, चिन और माथे पर गहरे रंग का बेस लगाएं। चिन के नीचे ब्रॉन्ज़र लगाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें।

इस्कॉयर शेप :-  कानों से लेकर जॉ लाइन तक डार्क बेस लगाएं, इससे चौड़े फेस व जॉ लाइन की ओर से ध्यान हटेगा। माथे को कम दिखाने के लिए चेहरे के ऊपरी किनारों व हेयर लाइन के पास भी इसी प्रकार से करेक्शन्स करें।

रेक्टैंग्युलर शेप :-  डार्क शेड के फाउंडेशन का इस्तेमाल करके माथे और जॉ लाइन को किनारे से हल्का छुपाएं।

हार्ट शेप :-  चेहरे के ऊपरी किनारों को छुपाना है और साइड व नीचे की तरफ बिल्कुल भी शेडिंग नहीं करनी है। जॉ लाइन से चौड़े होने के कारण नीचे के हिस्से को पतला दिखाने के लिए डार्क शेड का बेस एप्लाई करें और माथे को चौड़ा दिखाने के लिए लाइट शेड का इस्तेमाल कीजिए।

कंटोरिंग टिप्स-

  • नाक को पतला दिखाने के लिए उसके दोनों साइड में डार्क शेड एप्लाई करें।
  • छोटी नाक को बड़ा दिखाने के लिए नोज ब्रिज पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें।
  • नाक यदि लंबी है तो उसके नीचे डार्क शेड लगाएं ऐसा करने से वो छोटी नज़र आएगी।
  • डबल चिन को छुपाने के लिए चिन के नीचे ब्राउन कलर लगाएं।
  • फोरहेड चौड़ा है तो ब्रॉन्ज़र की मदद से दोनों तरफ 3 बनाएं, ऐसा करने से फेस पतला नज़र आएगा।

ये भी पढ़ें

क्या है लेटेस्ट लिप आर्ट

अगर दिखना है उम्र से कम तो मेकअप के दौरान ना करें ये 5 गलतियां

बिना मेकअप के कुछ इस तरह से सुंदरता को निखारें

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।