सोनम कपूर ने नेहा धूपिया के नए ऑडियो शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में हल्के-फुल्के अंदाज में गपशप के दौरान करण जौहर की ऐसी टांग खींची है कि इसके बाद जब आप करण जौहर को हंसते देखेंगे तो आपको सोचना पड़ेगा कि कहीं ये करण की बनावटी हंसी तो नहीं है। सोनम कपूर ने कहा कि करण जौहर जब भी किसी पार्टी में आते हैं तो उनके चहरे पर जो हंसी होती है वो बनावटी होती है और वो हर गेस्ट को एक ही बात कहते हैं कि तुम इस पार्टी की जान हो।
कान्स में दिखा सोनम का ब्लैक एंड वाइट लुक
बता दें कि नेहा धूपिया का ये ऑडियो चैट शो सावन ऐप पर एयर किया गया है। इस शो में नेहा बॉलीवुड स्टार्स के साथ बीतचीत करेंगी। शो के पहले एपिसोड में फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के निर्देशक करण जौहर ने नेहा से खुलकर बातें की। शो के दूसरे एपिसोड में सोनम कपूर ने नेहा से बातें करते हुए करण की हंसी को फेक बता दिया।
नेहा धूपिया ने सोनम के साथ अपनी रेकॉर्डिंग की ये वीडियो शेयर की है-
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
सोनम को खराब एक्टिंग के लिए मिला ‘गोल्डन केला अवॉर्ड’
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
