ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे: Remedies for Open Pores
Remedies for Open Pores

ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे: Natural Home Remedies for Open Pores

ओपन पोर्स की समस्या को दूर करने के लिए मार्केट के मंहेग प्रोडक्ट्स से अच्छा आप घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते है।

Home Remedies for Open Pores: हर महिला की दिली चाहत होती है की उसकी त्वचा सुदंर, साफ और खूबसूरत लगें। लेकिन समय समय पर त्वचा पर कोई ना कोई समस्याएं आती रहती है। आजकल धूल, मिट्टी, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइटल के कारण कोई भी त्वचा संबंधित परेशानियों से बच नही पाता है। अब स्किन में रोम ओपन पोर्स सभी के होते हैं, जिसके कारण त्वचा हाइड्रेट रहती है और एक्स्ट्रा ऑयल और पसीना भी निकलता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये ओपन पोर्स बड़े हो जाते है, जो देखने में बहुत ज्यादा ही भद्द लगता है। इसके कारण त्वचा से संबंधित कई सारी परेशानियां होने लगती है। ओपन पोर्स में अक्सर तेल और गंदगी जमने लगती है, जिसकी वजह से चेहरे पर छोटे- छोटे पिंपल्स और दाने होने लगते है। ओपन पोर्स चेहरे पर देखने में अच्छे भी नही लगते है। जिन लोगों के चेहरे पर ओपन पोर्स होते है, उनके चेहरे पर मेकअप भी नही टिकता है। इसलिए आज हम आपको ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे बताने वाले है।

Also read: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं ये हर्बल फेस मास्क

Remedies for Open Pores
Ice Cubes

ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप बर्फ के क्यूब का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप बर्फ के क्यूब को सूती कपड़े में लपेटकर चेहरे के ओपन पोर्स पर लगाएं। ये चेहरे में मौजूद रोम छिद्रों को बंद करने में मदद करते है।

Curd
Curd

दही के इस्तेमाल करने पर ओपन पोर्स के अलावा त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्याएं दूर होती है। ओपन पोर्स में दही इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक माना जाता है। इसके लिए आप गाढ़े दही का ही इस्तेमाल करें। आप दही का इस्तेमाल चेहरे पर 3 से 4 बार कर सकते है। दही का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स की समस्या कम होती है।

Multani Mitti
Multani Mitti

ओपन पोर्स के लिए मुल्तानी मिट्टी सबसे अच्छा विकल्प है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक में आप ताजी गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट भी मिला सकती है। मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक का हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल करने पर फर्क नजर आने लगेगा।

Neem Leaves
Neem Leaves

एंटी-बैक्टीरियल और पोषक तत्वों से भरपूर नीम के पत्ते भी ओपन पोर्स की समस्या को कम करने में मदद करते है। इसलिए सबसे पहले नीम की ताजी पत्तियों कस्टे तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट में 2 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मि नट के बाद चेहरे को साफ पानी से साफ कर लें। नीम की पत्तियों के पैक का इस्तेमाल करने से ओपन पोर्स की समस्या भी कम होगी और चेहरे पर निखार भी आएगा।