Sidhu Moosewala’s Mother Pregnacy: शुभदीप सिंह सिद्धू के रूप में जन्मे, जो सिद्धू मूसे वाला के नाम से फेमस थे, एक एक्टर, रैपर, सिंगर और राजनीतिज्ञ थे। वह अपने विवादास्पद गीतों के लिए प्रसिद्ध थे और उनके फेंस उन्हें बेहद पसंद करते थे। वह मई 2022 में स्वर्ग सिधार गए और उनके अचानक से हुए निधन ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया। उनकी मृत्यु के लगभग दो साल बाद, उनके माता-पिता फिर से पेरेंट्स बनने वाले है।
Also read: 90 के दशक के इन सिंगर्स को भूल तो नहीं गये हैं आप: Bollywood Playback Singers
आइवीएफ़ तकनीक की मदद से बनीं माँ
सिद्धू मूसे वाला के पेरेंट्स बलकौर सिंह और चरण कौर जल्द ही अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हालाकि पेरेंट्स की तरफ से कोई न्युज नहीं आई है। सिद्धू अपने पेरेंट्स के एक लोते बेटे थे। चरण कौर ने माँ बनने के लिए आइवीएफ़ तकनीक का इस्तेमाल किया है ,जिसके कारण वो पिछले 2-3 महीने से घर से नहीं निकली है।
सिद्धू मूसे वाला शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे
पंजाबी गायक, सिद्धू मूसे वाला की मौत की खबर मीडिया में आने के बाद, उनकी मां, चरण कौर बिल्कुल गमगीन थीं और उन्होंने अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करना शुरू कर दिया था, जिसकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। मां ने चौंकाने वाला खुलासा किया था कि यह उनकी आखिरी इच्छा थी कि उनके बेटे, सिद्धू की शादी उनकी गर्लफ्रेंड से हो। मां ने यह भी कहा था कि वे जनवरी 2022 से सिद्धू की शादी की तैयारी कर रहे थे। उनके बेटे की सगाई हो चुकी है, और उनका पूरा परिवार उसकी शादी को लेकर बेहद उत्साहित था।
